आज से 2018-19 का वित्तीय वर्ष शुरू हो रहा है…वित्त मंत्री द्वारा आम बजट की घोषणा में किये सभी बदलाव आज से लागू होंगे…लोगों की जिंदगी में भले ही कोई बदलाव हो या न हो, लेकिन असर तो होंगे ही…क्यूंकि, इस वित्तीय वर्ष में कई सारे नियम बदल रहे हैं जिसकी जानकारी होना सभी के लिए बेहद जरुरी है…क्योंकि, आज से पूरे देश में इनकम टैक्स के ये नए नियम लागू हो रहे हैं…इन महत्वपूर्ण बदलावों में लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन्स टैक्स, स्टैंडर्ड डिडक्शन और इनकम टैक्स पर अधिक सेस भी शामिल हैं…सबसे पहले बात निवेश की…अभी तक भले ही लॉन्ग टर्म निवेश पर टैक्स नहीं था, लेकिन अब एक साल से अधिक के निवेश में मुनाफे पर 10 फीसदी का टैक्स और 4 फीसदी का सेस लगेगा…लेकिन, एक साल में कैपिटल गेन एक लाख रुपये तक है तो फिर आप टैक्स देने से बच जाएंगे…ब्याज में मोदी सरकार ने इस बार राहत दी है…अब 50 हजार रुपये तक का ब्याज पूरी तरह इनकम टैक्स से फ्री होगा…
सीनियर सिटीजन्स के लिए बैंक और पोस्ट ऑफिस में जमा पर 50 हजार रुपये तक ब्याज टैक्स फ्री होगा…इसके पहले 10 हजार रुपये तक का ही ब्याज टैक्स फ्री होता था…वित्तीय वर्ष 2018-19 से मेडिकल री-इंबर्समेंट की सुविधा खत्म हो जाएगी…वेतनधारियों और पेंशनधारियों को 40,000 रुपए स्टैंडर्ड डिडक्शन का लाभ मिलेगा…लेकिन, 15,000 रुपए मेडिकल री-इम्बर्समेंट और 19,200 रुपए ट्रांसपोर्ट अलाउंस की सुविधा अब नहीं मिल सकेगी… इस साल से बीमा पॉलिसी में भी बदलाव देखने को मिलेंगे…सिंगल प्रीमियम वाली पॉलिसी अगर एक से से अधिक समय से लिए है तो हर साल समान अनुपात में आपको प्रीमियम पर छूट मिल सकती है…अभी छूट उठाने की सीमा 25 हजार है…इस साल से इनकम टैक्स पर सेस अधिक लगेगा…इनकम टैक्स पर 3 फीसदी के बदले अब 4 फीसदी हेल्थ और एजुकेशन सेस लगेगा…
इस साल से एक राज्य से दूसरे राज्य में माल लाने और ले जाने के लिए ई-वे बिल अनिवार्य होगा… लेकिन इसमें एक राहतभरी शर्त है कि, अगर गाड़ी में रखे माल की कीमत 50 हजार रुपये से कम है तो ई-वे बिल की कोई आवश्यकता नहीं है… साथ ही जिन वस्तुओं पर टैक्स नहीं लगता है, वह भी इसमें नहीं जुड़ेगी…मोदी सरकार ने नेशनल पेंशन सिस्टम यानी एनपीएस में जमा रकम निकालने पर टैक्स छूट का लाभ अब उन लोगों के लिए भी देने का प्रस्ताव किया है जो सेल्फ एम्प्लॉयड हैं…सेल्फ-एंप्लॉयड लोगों को एनपीएस से पैसे निकालने पर 40% हिस्से पर टैक्स नहीं लगेगा…अभी तक यह सुविधा वेतनभोगियों को ही मिलती थी…वहीं, इलाज के लिए मेडिक्लेम पॉलिसी लेने वालों के लिए भी राहत है…अब खर्च पर टैक्स छूट की सीमा बढ़ा दी गई है…पहले यह 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति के लिए 60 हजार थी और 80 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति के लिए 80 हजार थी…लेकिन अब सबके लिए एकसमान एक लाख रुपये हो गई है…इसके साथ ही स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने भी मासिक बैलेंस न होने पर लगने वाले चार्ज को कम करने की जो राहत दी है वो भी आज से लागू होगा…
ये चीजें होंगी महंगी………….
- कार और मोटरसाइकिल
- मोबाइल फोन्स
- चांदी, सोना
- स्टोरेज वाली सब्जियां, फल
- परफ्यूम्स, टॉयलेट स्प्रे, सनस्क्रीन, मेनीक्योर, पेडीक्योर, सेंट और स्प्रे आदि
- ट्रक और बसों के रेडियल टायर
- रेशमी कपड़े, जूते -चप्पल
- स्मार्ट घड़ियां, एलईडी और एलसीडी टीवी आदि
- ये चीजें होंगी सस्ती………
- IRCTC से टिकट, कच्चा काजू
- सोलर टेम्पर्ड ग्लास, हियरिंग एड और ईंटें
- सौर ऊर्जा से चलने वाली बैटरी सस्ती, कस्टम ड्यूटी खत्म
- सुनने की मशीन
- कान की मशीन, लीनियर मोशन गाइड, देश में तैयार होने वाले हीरे
- टाइल्स, माइक्रो एटीएम, फिंगर स्कैनर, आइरिस स्कैनर समेत अन्य चीजों की कीमतों में भी कमी
- लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस आज से 2.5 फीसदी सस्ता
- मोबाइल चार्जर, देश में तैयार लेदर प्रॉडक्ट्स, नम, जीवनरक्षक दवाएं, माचिस सस्ती
- एलईडी, एचआईवी दवा, सिल्वर फॉइल, सीएनजी सिस्टम भी सस्ती