COWIN: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया का कहना है कि देश में 15 से 18 साल की उम्र के टीनेजर्स के लिए COVID-19 के खिलाफ टीकाकरण के लिए पंजीकरण COWIN पोर्टल पर शुरू हो रहा है। स्वास्थ्य मंत्री ने ट्विटर पर लोगों से इसके लिए अपने परिवार के टीनेजर्स को रजिस्टर करने का अनुरोध किया है।
COWIN पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए स्वास्थ्य मंत्री ने किया ट्वीट

स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट किया, ” बच्चे सुरक्षित, तो देश का भविष्य सुरक्षित! नववर्ष के अवसर पर आज से 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों के #COVID-19 टीकाकरण हेतु COWIN पोर्टल पर रेजिस्ट्रेशन शुरू किए जा रहे हैं। मेरा परिजनों से आग्रह है कि पात्र बच्चों के टीकाकरण हेतु उनका रेजिस्ट्रेशन करें।”
मालूम हो कि 15-18 आयु वर्ग के बच्चों के लिए कोविड टीकाकरण 3 जनवरी से शुरू होगा।
COVID Vaccine Registration

- कोरोना वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं तो सबसे पहले ब्राउजर में cowin.gov.in को ओपन करना होगा।
- इसके बाद पीली रंग की पट्टी पर Registrations/Sign in yourself नजर आएगा, उस पर क्लिक कर दें।
- नई स्क्रीन खुलेगी, जिसमें Registrations/Sign in for vaccinations लिखा होगा, उसके नीचे अपना मोबाइल नंबर टाइप करें।
- इसके बाद आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा, जिसे आप एंटर कर दें। हालांकि ओटीपी मिलने में थोड़ा समय लग सकता है।
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन का पोर्टल खुल जाएगा, जिसमें मांगी गई सभी जानकारी को भर दें।
- पहचान पत्र में उसी की कार्ड जानकारी भरें, जिसे आप टीकाकरण के दौरान साथ लेकर जा सकें।
COVID Vaccine के लिए ऐसे बुक करें दिन

वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन कराने के बाद आपके नाम और अन्य जानकारी के नीचे डोज 1 लिखा नजर आएगा, उसके नीचे शेड्यूल का ऑप्शन होगा, उस पर क्लिक कर दें। इसके बाद स्क्रीन पर शेड्यूल नाओ का विकल्प नजर आएगा, जिस पर क्लिक कर दें। इसके बाद पिन नंबर टाइप करने का ऑप्शन मिलेगा, उस पर पिनकोड टाइप कर दें और सर्च पर क्लिक कर दें। इसके बाद आपके सामने दिन और करीबी वैक्सीन सेंटर्स की जानकारी सामने आ जाएगी, जिसे आप अपनी मर्जी के मुताबिक चुन सकते हैं।
COVID Vaccine Certificate
- सबसे पहले आपको आरोग्य सेतु ऐप को डाउनलोड करना होगा।
- डाउनलोड करने के बाद ऐप को ओपन करें।
- ऐप ओपन करने के बाद अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करना होगा।
- इसके बाद ऐप में आपको कोविन टैब को क्लिक करना होगा।
- यहां पर आपसे 13 अंको की बेनिफिशरी आईडी मांगी जाएगी।
- आईडी को बॉक्स में डालकर सबमिट का बटन क्लिक कर दें।
- अब आपको वैक्सीन सर्टिफिकेट दिखाई देगा।
- अब आप डाउनलोड बटन पर क्लिक करके उसे डाउनलोड कर सकते हैं।
- ऐसे ही आप कोविन ऐप से डाउनलोड कर सकते हैं।
संबंधित खबरें:
- 2 से 18 साल के बच्चों को लगेगी Corona Vaccine, ये हैं जरूरी शर्तें
- पौधे में मिलेगा Corona Vaccine, अमेरिकी वैज्ञानिक उगा रहे है ऐसा Plant