यूपी के बुलंदशहर में गोहत्या को लेकर पुलिस की प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई है। जानकारी के मुताबिक प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के लिए पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी जिसमें दो लोग जख्मी हो गए।
#NEWS: बुलंदशहर में दो गुटों के बीच झड़प में पुलिस इंस्पेक्टर की मौत@bulandshahrpol
— APN न्यूज़ हिंदी (@apnlivehindi) December 3, 2018
वही दूसरे पक्ष की तरफ से की गई फायरिंग में एक पुलिस इंस्पेक्टर की मौत हो गई। जिले में स्थिति तनावपूर्ण है। मौके पर भारी पुलिस फोर्स भेजी जा रही है।
बताया जा रहा है बुलंदशहर के एक गांव में कुछ लोग अवैध स्लॉटर हाउस का विरोध कर रहे थे। गुस्साए लोगों को समझाने के लिए पुलिस पहुंची, लेकिन लोग और भड़क गए। इस दौरान लोग हिंसा पर उतारू हो गए।
बचाव में पुलिस ने हवाई फायरिंग की, जिससे लोग भड़क गए। भीड़ में से ही किसी ने पुलिस पर गोली चला दी। गोली सीधे इंस्पेक्टर सुबोध को लगी।
गंभीर रूप से घायल स्याना कोतवाल सुबोध सिंह को औरंगाबाद सीएचसी लाया गया, जहाँ डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना पर डीएम एसएसपी समेत कई थानों की फ़ोर्स समेत डीआइजी मेरठ ज़ोन भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं।
बताया जा रहा कि भड़के लोगों ने कई वाहनों में आगजनी कर दी। बताया जा रहा कि गांव में एक हजार से ज्यादा लोक इकट्ठे हो गए।