Covid Vaccine for Kids: भारत में एक बार फिर कोरोना का कहर बढ़ता देखा जा रहा है। जिसके चलते भारत सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। अब से 6 से 12 साल के बच्चों को भी कोरोना का टीका लगाया जाएगा। बता दें कि यह जानकारी Drug Controller General of India द्वारा जारी की गई है। DCGI ने बच्चों को Covaxin लगाने की मंजूरी दे दी है। कोरोना की चौथी लहर की आशंकाओं के बीच इसे बड़ी राहत के तौर पर देखा जा रहा है। क्योंकि मौजूदा समय में कोरोना का कहर बच्चों पर ज्यादा बढ़ता देखा जा रहा है।

Covid Vaccine for Kids: 12 साल से ऊपर के बच्चों के लिए Vaccination का अभियान पहले ही शुरू किया जा चुका है
कहा जा रहा है कि दिल्ली एनसीआर के स्कूलों में जो बच्चे पिछले दिनों कोरोना संक्रमण की चपेट में पाए गए हैं, उनमें से ज्यादातर बच्चे 6 से 12 साल की उम्र के हैं बता दें कि इससे पहले 12 से 15 साल तक के बच्चों को कोरोना वैक्सीन की खुराक लगाने का अभियान शुरू किया गया था।

वहीं 18 साल से ऊपर के ज्यादातर लोगों को वैक्सीन लगाने का अभियान पहले ही शुरू किया जा चुका था। बूस्टर डोज भी लगने लगी है, लेकिन छोटे बच्चों का टीकाकरण अभी नहीं हो पाया था। जिसके बाद अब 6 से 12 साल के बच्चों के लिए भी टीका लगवाने का फैसला किया गया।
27 अप्रैल को कोविड-19 की स्थिति पर बैठक करेंगे PM नरेंद्र मोदी

वहीं बढ़ते कोरोना के मामलो को देखते हुए कल (27 अप्रैल) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 12 बजे बैठक करने वाले हैं। यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बुलाई गई है। इस बैठक में बैठक में प्रधानमंत्री और प्रधानमंत्री कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah), केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) और उनसे संबंधित मंत्रालयों के अधिकारियों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।
संबंधित खबरें:
- COVID Vaccine Registration : वैक्सीन के लिए ऐसे करें Registration और Certificate Download
- 15 से 18 साल की उम्र के टीनेजर्स के लिए COWIN पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे कर सकते हैं रजिस्टर…