Corona Update: देश भर मे बढ़ें मामले, पिछले 24 घंटों में 33,750 नए केस

0
325
Vaccination for Child
Vaccination for Child

Corona Update:भारत में कोरोना और Omcron के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के मामलों में 22.5 फीसदी का उछाल देखा गया है। देश में 33,750 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इस दौरान 123 लोगों की मौत हुई है। देश में अभी एक्टिव केसों की सख्या 1,45,582 हो गयी है।

Corona Update: Omcron के देश भर में 1700 मामले

देश में ओमिक्रोन के अब तक 1,700 मामले दर्ज़ हो चुके हैं। महाराष्ट्र में सबसे अधिक 510 केस मिले हैं।वहीं दिल्ली में 351 और केरल में 156 केस दर्ज हुए हैं।

Corona Update

आज से दी जा रही है 15-18 साल के किशोरों को कोरोना वैक्सीन

Corona Update: देश में कोरोना और Omicron के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच आज से 15 से 18 तक के किशोरों को कोरोना वैक्सीन देने की शुरुआत की गयी है। पहले दिन के लिए 6.35 लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 15-18 साल तक बच्चों को वैक्सीन लगाने के लिए अलग-अलग टीकाकरण केंद्र और अलग लाइन बनाने की सलाह दी है।

बिहार में लॉकडाउन पर कल फैसला

Corona Update

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि लॉकडाउन लगाने के मुद्दे पर कल बैठक होगी उसके बाद कुछ निर्णय लिया जाएगा। बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा है कि उपचार करने वाले लोग अगर बिमार होंगे तो दिक़्क़त होगी। हम इसलिए कोशिश करते हैं कि चिकित्सक और चिकित्सा कर्मी सुरक्षित रहें। दुनिया से खबरें आ रही हैं उसमें इसकी तीव्रता और आक्सीजन की ज़रूरत कम है लेकिन हमारी पूरी तैयारी है।

Omicron से हैं संक्रमित तो इतने दिन रहना होगा क्वारंटीन

Corona Update
Omicron Quarantine

स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ. वीके पॉल का कहना है कि अगर किसी ने ओमिक्रॉन के लिए टेस्ट कराया है तो उसके नतीजे की प्रतीक्षा तक घर पर ही क्वारंटीन रहें। अगर कोई संक्रमित है तो 7 दिनों तक खुद का क्वारंटीन पीरियड पूरा करें। उसके बाद ही बाहर निकले। नहीं तो संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ जाएगा।

Omicron वेरिएंट के लक्षण कोरोना की तरह हैं। इसमें में भी तेज बुखार, खासी, सर दर्द होत है। DNA English में छपी खबर के अनुसार नए वेरिएंट को लेकर दक्षिण अफ्रीका के जानकारों ने कुछ अहम बातें कहीं हैं। दक्षिण अफ्रीका की Dr Coetzee ने बताया कि इसके लक्षण कोरोना से कुछ अलग नहीं हैं। इसका इलाज आसानी से घर पर भी हो सकता है।

उन्होंने कहा कि इसके लक्षण माइल्ड भी होते हैं। जो कि शुरू में तो पता नहीं चलता है पर भविष्य में इसका असर दिखता है। Dr Coetzee ने बताया कि उन्होंने पिछले 10 दिन के भीतर 30 कोरोना मरीजों का “Unfamiliar Symptoms” के साथ इलाज किया है। वे जल्दी ठीक हो गए। इस वायरस से बहुत अधिक डरने की जरूरत नहीं है।

ये भी पढ़ें-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here