कोरोना को असल मात वैक्सीन के साथ ही दी जा सकती है। वैक्सीन के सहारे देशभर में लोग अपने सपनों पर काम कर रहे हैं। यही कारण है कि वैक्सीन पर नए नए शोध किए जा रहे हैं ताकि जनता को कोरोना से तनाव मुक्तपूर्ण बनाया जा सके। वैक्सीन के मिक्स मैच को लेकर शोध चल रही है। कहा जा रहा है कि जल्द ही एक इंसान को दो अलग अलग वैक्सीन लगाई जा सकती है।
इसी कड़ी में अब कोरोना वैक्सीनेशन में मिश्रित खुराक को शामिल करने के लिए सरकार ने वैज्ञानिक अध्ययन को मंजूरी दे दी है। इससे साफ पता चलता है कि जल्द ही एक व्यक्ति को कई अलग-अलग तरह की वैक्सीन लगाई जा सकेगी। अब तक सामने आए अन्य चिकित्सीय अध्ययनों में वैक्सीन के मिश्रण को लेकर काफी सकारात्मक परिणाम देखने को मिल चुके हैं।
विशेषज्ञ कार्य समीति की बैठक में बैठक में कोविशील्ड और कोवैक्सीन के मिश्रित खुराक के साथ ही नाक में दी जाने वाली भारत बायोटेक की वैक्सीन पर अध्ययन को मंजूरी दे दी गई है। वहीं जानकारों को कहना है कि देश में कई ऐसे लोग हैं जिन्हें कोरोना की मिक्स वैक्सीन दी गई है उसके परिणाम भी काफी बेहतर हैं।
समिति के सदस्यों ने बताया कि कोविशील्ड और कोवैक्सीन की मिश्रित खुराक का अभी तक कोई प्रतिकूल प्रभाव देखने को नहीं मिला है। उत्तर प्रदेश में गलती से एक शख्स को दो अलग-अलग वैक्सीन की डोज दे दी गई थी। इसके बाद डॉक्टरों ने उस शख्स पर नजर रखी। उस व्यक्ति की हालत काफी समान्य है।
यह भी पढ़ें:
इंतजार हुआ खत्म, कोवैक्सीन को WHO जल्द देगा मंजूरी, आपातकालीन उपयोग सूची के लिए सौंपे दस्तावेज
कोविड-19: हवाई यात्रा जल्द हो सकती है आसान, वैक्सीनेट व्यक्ति को नहीं दिखानी होगी RT-PCR रिपोर्ट
समिति के सदस्यों अनुसार सीएमसी वैल्लोर के विशेषज्ञों से मिश्रित खुराक को लेकर प्रस्ताव भी मिला लेकिन अभी तक इस अध्ययन को मंजूरी नहीं दी गई थी। कई देशों में दो कोरोना वैक्सीन पर हुए परीक्षण के बाद जिस तरह के परिणाम देखने को मिले हैं उसके बाद भारत में इस पर अध्ययन को मंजूरी दे दी गई है।