Corona Case in India: भारत में एक बार फिर कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। देश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 3,324 नए केस सामने आए हैं। जिसके बाद अब भारत में कुल सक्रिय मामले बढ़कर 19,092 हो गए। साथ ही पिछले 24 घंटे में कोरोना से 40 लोगों की मौत भी हुई है। शनिवार को भारत में कोरोना के 3,688 नए मामले सामने आए थे। पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों में 408 मरीजों का इजाफा हुआ है। देश में पिछले 24 घंटों में कुल 2 हजार 876 मरीज ठीक भी हुए हैं, जिससे देश भर में कुल ठीक होने वालों की संख्या 4 करोड़ 25 लाख 36 हजार 253 हो गई है।
Corona Case in India: दिल्ली में कोरोना केस
दिल्ली में सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज सामने आए हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों को अनुसार एक दिन में दिल्ली में 1,520 मामले मिले हैं, संक्रमण से एक और मरीज की मौत हो गई। वहीं संक्रमण दर 5.10 प्रतिशत दर्ज की गई।
यूपी में कोरोना केस
यूपी में बीते 24 घंटों में 278 नए केस मिले हैं। सबसे ज्यादा 133 मरीज गौतमबुद्ध नगर में सामने आए हैं। प्रदेश में एक्टिव केस का आंकड़ा बढ़कर 1538 पर पहुंच गया है। यूपी में 20 दिन में ही 20 गुना कोरोना केस बढ़ गए हैं। संक्रमण फिर से यूपी के 57 जिलों तक पहुंच गया है।
महाराष्ट्र कोरोना केस
महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना के 150 नए केस दर्ज किए गए हैं। वहीं कोरोना से 35 लोग ठीक भी हुए हैं। कोरोना से बीते 24 घंटों में एक मौत भी दर्ज की गई है। राज्य में कुल अब 988 एक्टिव केस हो गए हैं।
संबंधित खबरें: