“चुनाव आयोग मर चुका है” – राहुल गांधी का 2024 चुनाव पर अब तक का सबसे बड़ा हमला

0
11
"चुनाव आयोग मर चुका है" – राहुल गांधी का 2024 चुनाव पर अब तक का सबसे बड़ा हमला, बोले- अगर 15 सीटों पर धांधली न होती तो मोदी PM नहीं बनते
"चुनाव आयोग मर चुका है" – राहुल गांधी का 2024 चुनाव पर अब तक का सबसे बड़ा हमला, बोले- अगर 15 सीटों पर धांधली न होती तो मोदी PM नहीं बनते

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस के वार्षिक लीगल कॉन्क्लेव 2025 में एक बड़ा बयान देते हुए देश की चुनावी प्रणाली पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि भारत में अब चुनाव प्रणाली नाम की कोई चीज़ नहीं बची है। उनके मुताबिक, 2024 के लोकसभा चुनाव में बड़े पैमाने पर धांधली हुई, जिसके कारण भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को बेहद कम अंतर से बहुमत मिला।

15 सीटों की धांधली से बना बहुमत?

राहुल गांधी ने दावा किया कि यदि 15 सीटों पर गड़बड़ी न होती, तो नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं बन पाते। उन्होंने चुनाव प्रक्रिया को अप्रभावी करार दिया और कहा कि यह अब निष्प्राण हो चुकी है।

‘एटम बम’ जैसे सबूत पेश करेगी कांग्रेस

राहुल ने कहा कि कांग्रेस जल्द ही ऐसे सबूत सार्वजनिक करेगी जो दिखाएंगे कि किस तरह चुनाव में हेराफेरी की गई। उनका कहना है कि पार्टी ने खुद यह जांच की क्योंकि चुनाव आयोग ने सहयोग नहीं किया।

जेटली ने दी थी धमकी: राहुल का आरोप

राहुल गांधी ने पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली पर आरोप लगाया कि जब वे कृषि कानूनों का विरोध कर रहे थे, तो उन्हें डराने की कोशिश की गई थी। उन्होंने कहा, “जेटली जी ने धमकी दी थी, मैंने कहा – शायद आप नहीं जानते आप किससे बात कर रहे हैं।”

विधानसभा चुनावों पर भी संदेह

राहुल ने मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों को लेकर भी आशंका जताई और कहा कि वहां भी वोटिंग प्रक्रिया में धांधली हुई।

‘चुनाव आयोग अब दिखाई नहीं देगा’

राहुल ने कहा कि जो सबूत सामने लाए जाएंगे, उनके बाद “भारत में चुनाव आयोग नहीं दिखेगा।” उनका इशारा था कि निष्पक्षता पूरी तरह खत्म हो चुकी है।