SP सांसद के विवादित बयान पर शिकायत दर्ज, राम मंदिर के फैसले को लेकर की थी टिप्‍पणी

0
306
Shafiqur Rahman Barq
Shafiqur Rahman Barq (Pic: ANI)

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर विवादित बयान देने वाले SP सांसद Shafiqur Rahman Barq के खिलाफ दिल्ली में शिकायत दर्ज की गई है। समाजवादी पार्टी के सांसद द्वारा दिए गए कथित विवादित बयान के खिलाफ दिल्ली पुलिस कमिश्नर के पास शिकायत दर्ज कराई है। वकील विनीत जिंदल ने सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के खिलाफ शिकायत की है। बर्क ने अपने बयान में कहा था कि बाबरी मस्जिद की जगह जो मंदिर बनाया गया है वह कानून और इंसाफ के खिलाफ हुआ है।

राम मंदिर के फैसले पर उन्‍होंने कहा था, ”फैसले तो आते रहेंगे, जो फ़ैसला आया अल्लाह जानता है , पब्लिक जानती है जिस तरीक़े से ये फ़ैसला करके बाबरी मस्जिद को शहीद कर दिया गया, उस जगह राम मन्दिर को जबरदस्ती बना दिया गया ये कानून के खिलाफ़ हुआ है।”

मथुरा की तैयारी

यूपी के डिप्टी सीएम Keshav Prasad Maurya ने बुधवार को ट्वीट किया था ‘अयोध्या, काशी में भव्य मंदिर निर्माण जारी है…मथुरा की तैयारी है।’ बता दें कि मौर्य के ट्वीट से पहले एक दक्षिणपंथी संगठन ने मथुरा की शाही मस्जिद में भगवान कृष्ण की मूर्ति को स्थापित करने का ऐलान किया था। जानकारी के अनुसार, संगठन 6 दिसंबर को शाही मस्जिद में कान्हा की मूर्ति की स्थापना करेगा। 6 दिसंबर वही तारीख है जब अयोध्या में विवादित ढाचे को गिराया गया था। संभावना जताई जा रही है कि राज्य में कानून व्यवस्था खराब हो सकती है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वहां पर पहले से ही फोर्स को लगाने की तैयारी हो चुकी है। मथुरा में धारा 144 लागू है।

यह भी पढ़ें: UP Election 2022 में BJP Krishna Janma Bhoomi मुद्दे पर लड़ेगी चुनाव? क्या कहता है Keshav Prasad Maurya का ट्वीट?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here