मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर का हवाई संपर्क देशभर से टूट गया है। ऐसा जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर आई तकनीकी खराबी की वजह से हुआ। एयरपोर्ट पर आई तकनीकी खराबी के कारण सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की फ्लाइट भी रद्द करनी पड़ी। CJI को बुधवार को दिल्ली से जबलपुर जाना था लेकिन तकनीकी खराबी के कारण ऐन वक्त पर उनकी फ्लाइट रद्द हो गई। बाद में CJI गोंडवाना एक्सप्रेस ट्रेन से जबलपुर पहुंचे।
रेलवे स्टेशन पर मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस हेमंत गुप्ता ने उनका स्वागत किया। CJI दीपक मिश्रा ने जबलपुर में देश की सबसे हाईटेक जिला अदालत का उद्घाटन किया। उन्होंने जिला एवं सत्र न्यायालय के नए भवन का उद्घाटन भी किया। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी इस समारोह में शामिल हुए। नये भवन में 81 कोर्ट रूम सर्व सुविधायुक्त तरीके से बनवाए गए हैं। इससे अब तक पुरानी कोर्ट बिल्डिंग में असुविधाएं झेलते चले आए न्यायाधीशों को बड़ी राहत मिलेगी। इसी तरह वकीलों के लिए नया भव्य बार रूम और लाइब्रेरी कक्ष आदि की व्यवस्था भी उच्च कोटि की है।
मुख्य कार्यक्रम में मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस हेमंत गुप्ता, पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के अलावा कई अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए। बताया जा रहा है कि डुमना एयरपोर्ट के DBOR सिस्टम में ख़राबी आ गई है और सिस्टम को ठीक करने में 2 से 3 दिन का समय लग सकता है।
ब्यूरो रिपोर्ट, एपीएन