Chirag Paswan: लोकसभा सांसद चिराग पासवान ने अपने दिवंगत पिता रामविलास पासवान को आवंटित बंगले को खाली कर दिया है। दरअसल,केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के तहत आने वाले संपदा निदेशालय की एक टीम चिराग के घर पहुंची, जिसके बाद उन्होंने लुटियंस दिल्ली स्थित बंगले से फर्नीचर और घरेलू सामान ले जाने की प्रक्रिया शुरू की। बता दें कि चिराग पासवान को उनके दिवंगत पिता को आवंटित बंगले से बेदखल कर दिया गया है। सरकार ने इसके लिए 12 जनपथ रोड स्थित परिसर में एक टीम भेजी थी।
अश्विनी वैष्णव को आवंटित किया गया था Chirag Paswan के पिता का बंगला
आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के तहत संपदा निदेशालय (डीओई) ने बुधवार को लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के अध्यक्ष और लोकसभा सांसद चिराग पासवान के कब्जे वाले बंगले को खाली करने के लिए नई दिल्ली के 12-जनपथ में एक टीम भेजी थी। लुटियंस जोन में स्थित बंगला पहले चिराग पासवान के दिवंगत पिता, पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को आवंटित किया गया था। बाद में इसे अगस्त 2021 में रेलवे और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव को आवंटित किया गया। लेकिन चिराग ने इतने दिनों से बंगला खाली नहीं किया था। अब सरकारी अधिकारी ने कार्रवाई की है।

2021 में Chirag Paswan को दिया गया था नोटिस
एक अधिकारी ने कहा कि इन बंगलों के रहने वाले एमपी के फ्लैटों में चले जाएंगे। एक अधिकारी ने कहा कि बेदखली नोटिस के बाद डीओई टीम को भेजना नियमित प्रक्रिया है। अधिकारी ने कहा कि हमने पिछले साल बेदखली नोटिस जारी किए थे। बंगला अश्विनी वैष्णव को आवंटित किया गया था,लेकिन ये खाली नहीं किया गया, इस वजह से मंत्री वर्तमान में एमपी के एक फ्लैट में रह रहे हैं। बता दें कि अगस्त 2021 में, केंद्र ने चिराग और 12-जनपथ के अन्य रहने वालों को आवास खाली करने के लिए एक बेदखली नोटिस जारी किया था।
संबंधित खबरें…
- Chirag Paswan की पार्टी का अब नाम हुआ LJP(रामविलास), हेलीकॉप्टर मिला चुनाव चिह्नChirag Paswan ने LJP कार्यकर्ता रेप केस मामले में सफाई देते हुए कहा, जो दोषी है उसे सजा मिलनी चाहिए
- Navratri 2021: तस्वीरों में देखें नेताओं की नवरात्रि, Adityanath से लेकर Chirag Paswan तक मां दुर्गा की भक्ति में हुए लीन
- Chirag Paswan के चचेरे भाई Prince Raj Paswan पर रेप मामले में FIR दर्ज, LJP कार्यकर्ता ने लगाया था आरोप