Chhattisgarh के दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा जिले में आतंक का पर्याय माने जाने वाले और नक्सलियों के सेंट्रल कमेटी के सदस्य अक्की राजू की बीमारी से मौत हो गई है। खबरों के अनुसार अक्की के साथ दो अन्य नक्सल नेताओं की भी बीमारी से मौत की सूचना है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में नक्सली हमला, ITBP के सहायक कमांडेंट समेत 2 शहीद
सेंट्रल कमेटी के सदस्य अक्की राजू पर सरकार ने 50 लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। है। अक्की की मौत की पुष्टि बस्तर पुलिस के महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने की है। बताया जा रहा है कि वह पिछले कई दिनों से गंभीर बीमारी से जूझ रहा था।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: बीजापुर नक्सली हमले में 22 से अधिक जवान शहीद, 20 जवान लापता
गौरतलब है कि बीते कुछ महीनों में छत्तीसगढ़ में कई बड़े नक्सली नेताओं की कोरोना से मौत हो गई है। जिनमें नक्सली नेता कट्टी मोहन राव उर्फ दामू दादा, नक्सलियों के सेंट्रल कमेटी सदस्य और 40 लाख रुपए के इनामी हरिभूषण के साथ-साथ 15 लाख के इनामी नक्सली विनोद ने भी बीमारी से दम तोड़ दिया था।