Kanwar Yatra 2025: चंदौली जिले में आगामी श्रावण मास की कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गया है। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा और धार्मिक भावनाओं का सम्मान सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन ने कड़े निर्देश जारी किए हैं।
शुक्रवार को अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर (आईपीएस) के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन से बबुरी रोड, मझवार रोड और जिला अस्पताल तक के एनएचएआई मार्गों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान सड़क किनारे अवैध रूप से लगे ठेले-खोमचे और अनाधिकृत बस व टेंपू स्टैंडों को तीन दिनों के भीतर स्वयं हटाने का अल्टीमेटम दिया गया। प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि तय समय सीमा में अतिक्रमण नहीं हटाने पर संबंधितों पर कड़ी विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सदर दिव्या ओझा, सीओ सदर देवेंद्र कुमार, एआरटीओ डॉ. सर्वेश गौतम, एनएचएआई अधिकारी और राजस्व विभाग की टीम भी मौजूद रही।
खुले में मांस बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध
प्रशासन ने कांवड़ मार्गों पर खुले में मांस बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है। इसका उद्देश्य धार्मिक भावनाओं की रक्षा करना और यात्रा के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखना है। आदेश का उल्लंघन करने पर संबंधित दुकानदारों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।
गश्ती वाहन, एम्बुलेंस व आपात सेवाएं रहेंगी तैनात
अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर ने बताया कि प्रशासन तीर्थयात्रियों की सेवा के लिए गश्ती वाहन, एम्बुलेंस और अन्य आपात सेवाओं की व्यवस्था करेगा। उन्होंने आम जनता व व्यापारियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि कांवड़ यात्रा श्रद्धा और आस्था का पर्व है, इसमें किसी प्रकार का व्यवधान न आए यह हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।