Chaitra Navratri: चैत्र नवरात्र के छठे दिन आज मां कात्यायनी की पूजा का विधान है। दिल्ली-एनसीआर के मंदिरों में देवी के दर्शनों के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। ऐसी मान्यता है कि पीले फूलों से देवी कात्यायनी की पूजा करने से जीवन में वैभव और सुख की प्राप्ति होती है। वैसे भी आज गुरुवार है, जिसमें अधिकतर पीले रंग का महत्व है। ऐसे में देवी के सामने पीले वस्त्र और पीले फूलों से पूजा करने पर भक्त की हर मनोकामना देवी पूर्ण करतीं हैं।

Chaitra Navratri: विवाह में आ रही अड़चन, आर्थिक तंगी होगी दूर

मां कात्यायनी के पूजन मात्र से कई दिक्कतें दूर होती हैं। जिन जातकों के विवाह में अड़चन आ रही है, जिनकी आर्थिक तंगी दूर नहीं होती, घरेलू समस्याएं आदि से दुखी जातकों को देवी कात्यायनी की पूजा करनी चाहिए। उनके दुखों का नाश होकर सुख की प्राप्ति होती है।
सुबह नहा-धोकर पीले वस्त्र धारण करें। माता कात्यायनी के सामने दीया जलाएं। उन्हें पीले फूल अर्पित करें। माता को पीली हल्दी की 3 गांठ अर्पित करें। इसके बाद मां कात्यायनी के मंत्र का जाप करके हल्दी की गांठों को अपने पास सुरक्षित रख लें। देवी आपकी विनती जरूर स्वीकारेंगीं।

Chaitra Navratri: सुख-शांति देने वाला मां कात्यायनी का मंत्र
कात्यायनी महामाये, महायोगिन्यधीश्वरी
नन्दगोपसुतं देवी, पति मे कुरु ते नमः
या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:
चन्द्रहासोज्ज्वलकरा शार्दूलवरवाहना
कात्यायनी शुभं दद्याद् देवी दानवघातिनी।।
मां कात्यायनी कवच पढ़कर बढ़ाएं मनोबल
कात्यायनी मुखं पातु कां स्वाहास्वरूपिणी।
ललाटे विजया पातु मालिनी नित्य सुन्दरी॥
कल्याणी हृदयं पातु जया भगमालिनी॥
मां कात्यायनी कवच पढ़कर बढ़ाएं मनोबल
कात्यायनी मुखं पातु कां स्वाहास्वरूपिणी।
ललाटे विजया पातु मालिनी नित्य सुन्दरी॥
कल्याणी हृदयं पातु जया भगमालिनी॥
Chaitra Navratri: मां कात्यायनी जी की आरती
जय-जय अम्बे जय कात्यायनी
जय जगमाता जग की महारानी
वैद्यनाथ स्थान तुम्हारा
वहा वरदाती नाम पुकारा
कई नाम है कई धाम है
यह स्थान भी तो सुखधाम है
हर मंदिर में ज्योत तुम्हारी
कही योगेश्वरी महिमा न्यारी
हर जगह उत्सव होते रहते
हर मंदिर में भगत हैं कहते
कात्यायनी रक्षक काया की
ग्रंथि काटे मोह माया की
झूठे मोह से छुडाने वाली
अपना नाम जपाने वाली
बृहस्पतिवार को पूजा करिए
ध्यान कात्यायनी का धरिए
हर संकट को दूर करेगी
भंडारे भरपूर करेगी
जो भी मां को ‘चमन’ पुकारे
कात्यायनी सब कष्ट निवारे।।
दिल्ली-एनसीआर के मंदिरों में उमड़ी भीड़

कालकाजी मंदिर, झंडेवालान मंदिर, गुफा वाला मंदिर, श्रीसनातन धर्म मंदिर समेत दिल्ली-एनसीआर के अधिकतर मंदिरों में सुबह से भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। वहीं फरीदाबाद स्थित मां वैष्णव देवी धाम, सिद्धदाता आश्रम, देवी भगवती मंदिर, गुरुग्राम स्थित शीतला माता मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ लगी रही। मां के मंदिर देवी के जयकारों से गूंज उठे। भक्तों ने मां से अपने मन की मुराद मांगी और सुख-शांति का आशीर्वाद लिया।
अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें। ताजा खबरों के लिए हमारे साथ Facebook और Twitter पर जुड़ें।
संबंधित खबरें
- Chaitra Navratri 2022: नवरात्रि के पांचवे दिन मां स्कंदमाता को इस मंत्र से करें खुश, जानिए पूजन विधि और आरती
- Chaitra Navratri 2022: व्रत पूर्ण होने के बाद करें साबूदाना की खिचड़ी का सेवन, झटपट तैयार होने के साथ पौष्टिक और सुपाच्य भी