आज दुनिया के सबसे ताकतवर नेताओं में से एक भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी का जन्मदिन है। उनके जन्मदिन पर उन्हें दुनियाभर से शुभकामनाएँ मिल रही हैं। जन्मदिन के मौके पर उन्हें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत कई बड़े नेताओं ने बधाई दी। यही नहीं बॉलीवुड के कई बड़े स्टारों ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन की ढेर सारी मुबारकबाद दी। वहीं तमिलनाडु में अनोखे ढंग से पीएम मोदी के जन्मदिन को मनाया जा रहा है। सोमवार को यहां नवजात शिशुओं को सोने की अंगूठी उपहार के तौर पर दी गईं।
पूर्ण समर्पण के साथ राष्ट्र निर्माण के लिए अथक परिश्रम करने वाले प्रधानमंत्री @narendramodi को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं ढेर सारी शुभकामनाएँ। ईश्वर उन्हें दीर्घायु बनाए और वे देश की सेवा करते रहें — राष्ट्रपति कोविन्द
— President of India (@rashtrapatibhvn) September 17, 2018
Happy Birthday to our PM, Narendra Modi ji! Wishing him good health and happiness always.@narendramodi
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 17, 2018
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। उनके स्वस्थ जीवन एवं दीर्घ आयु की कामना करता हूं।@narendramodi
— Nitish Kumar (@NitishKumar) September 17, 2018
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष तमिलसाईं सुंदरराजन जो कि पेशे से डॉक्टर हैं उन्होंने चेन्नई के नगर निकाय द्वारा चलाए जाने वाले सरकारी अस्पताल में जन्मे नवजात शिशुओं को सोने की अंगूठी भेंट कीं। बता दें कि तमिलनाडु में राजनीतिक दलों के लिए यह पहला मौका नहीं है जब किसी प्रमुख कार्यक्रम को चिह्नित करने के लिए महंगी वस्तुओं को दिया गया हो। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 68वें जन्मदिन को लेकर उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। पीएम मोदी के आगमन से पहले ही बीजेपी कार्यकर्ता जश्न मनाने में डूब गए हैं।
Happy birthday PM @narendramodi ji. May God fulfil all your dreams, for our motherland, India. May you continue to lead our country for years with your hard work, honesty & great vision. May your critics continue to have sleepless nights. Wishing you a long & healthy life.??? pic.twitter.com/jQKg5PdUZg
— Anupam Kher (@AnupamPKher) September 16, 2018
वर्ष नव हर्ष नव जीवन उत्कर्ष नव ,, #HappyBdayPMModi https://t.co/YZM3Q1sFDn
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) September 16, 2018
बॉलीवुड कलाकारों में अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर और ऋषि कपूर जैसे दिग्गज कलाकारों ने जन्मदिन की बधाई दी और उनके लिए दीर्घायु व स्वस्थ जीवन की कामना की। अनुपम खेर ने मोदी के साथ की तस्वरी साझा की, जिसमें वह उनसे हाथ मिला रहे हैं। उन्होंने ‘प्रधानमंत्री की ईमानदारी और बेहतरीन दूरदर्शिता की तारीफ की।’ यही नहीं सोशल मीडिया में भी आम जनता ने अपने प्रधानमंत्री को जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयां दी।