आज दुनिया के सबसे ताकतवर नेताओं में से एक भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी का जन्मदिन है। उनके जन्मदिन पर उन्हें दुनियाभर से शुभकामनाएँ मिल रही हैं।  जन्मदिन के मौके पर उन्हें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत कई बड़े नेताओं ने बधाई दी। यही नहीं बॉलीवुड के कई बड़े स्टारों ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन की ढेर सारी मुबारकबाद दी। वहीं  तमिलनाडु में अनोखे ढंग से पीएम मोदी के जन्मदिन को मनाया जा रहा है। सोमवार को यहां नवजात शिशुओं को सोने की अंगूठी उपहार के तौर पर दी गईं।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष तमिलसाईं सुंदरराजन जो कि पेशे से डॉक्टर हैं उन्होंने चेन्नई के नगर निकाय द्वारा चलाए जाने वाले सरकारी अस्पताल में जन्मे नवजात शिशुओं को सोने की अंगूठी भेंट कीं। बता दें कि  तमिलनाडु में राजनीतिक दलों के लिए यह पहला मौका नहीं है जब किसी प्रमुख कार्यक्रम को चिह्नित करने के लिए महंगी वस्तुओं को दिया गया हो। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 68वें जन्मदिन को लेकर उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। पीएम मोदी के आगमन से पहले ही बीजेपी कार्यकर्ता जश्न मनाने में डूब गए हैं।

बॉलीवुड कलाकारों में अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर और ऋषि कपूर जैसे दिग्गज कलाकारों ने जन्मदिन की बधाई दी और उनके लिए दीर्घायु व स्वस्थ जीवन की कामना की। अनुपम खेर ने मोदी के साथ की तस्वरी साझा की, जिसमें वह उनसे हाथ मिला रहे हैं। उन्होंने ‘प्रधानमंत्री की ईमानदारी और बेहतरीन दूरदर्शिता की तारीफ की।’ यही नहीं सोशल मीडिया में भी आम जनता ने अपने प्रधानमंत्री को जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयां दी।