आज देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती भारत सहित पूरी दुनिया में मनाई जा रही है। ऐसे में उनके द्वारा कहा जाने वाला ‘हे राम’ शब्द पूरी दुनिया में गूंज रहा है। ‘हे राम’ शब्द सिर्फ एक शब्द नहीं है बल्कि यह महात्मा गांधी के व्यक्तित्व को दर्शाता है जिसमें करुणा है, दया है, सहनशीलता है, माफ करने की शक्ति है। यह शब्द उन्होंने अपने मृत्यु के दौरान कही थी जब गोडसे ने उनको गोली मार दी थी। तब से यह शब्द उनके लिए एक चिन्ह बन गया। बता दें कि इस अवसर पर राष्ट्रपति कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने राजघाट पर बापू को श्रद्धांजिल अर्पित की। गांधी ने सत्य और अहिंसा को अपना ऐसा मारक और अचूक हथियार बनाया जिसके आगे दुनिया के सबसे ताकतवर ब्रिटिश साम्राज्य को भी घुटने टेकने पड़े थे। बता दें कि आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 114वीं जयंती है। देश के इतिहास में इन दो महापुरुषों का योगदान युगों-युगों तक याद किया जाएगा।
Lal Bahadur Shastri Ji epitomised strength and simplicity. He led India at a crucial time and worked hard to make our nation more prosperous.
Today, on his Jayanti I paid tributes to Shastri Ji at Vijay Ghat. pic.twitter.com/oTie1KJ370
— Narendra Modi (@narendramodi) October 2, 2018
महात्मा गांधी के जयंती पर देशभर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। पीएम मोदी कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद स्वच्छता पुरस्कार बांटेंगे। इस दौरान वहां पीएम भी मौजूद रहेंगे। गांधी जयंती पर पीएम मोदी राष्ट्रव्यापी ‘स्वच्छ्ता ही सेवा अभियान’ का समापन करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन की पहली असेंबली लॉन्च करेंगे। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि गांधी जी के विचार आज भी प्रासंगिक है। उन्होंने कहा कि गांधी जी के आदर्शों पर अमल कर ही हम उनके प्रति सच्ची श्रद्धा व्यक्त कर सकते हैं।
The noble thoughts of Mahatma Gandhi have given strength to millions across the world. He was a stalwart who lived for others and to make our world a better place.
Paid tributes to Bapu at Rajghat this morning. #Gandhi150 pic.twitter.com/Ot3kBDVLiv
— Narendra Modi (@narendramodi) October 2, 2018
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुतेरस ने भी राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। बता दें कि गुतेरस भारत के दौरे पर हैं। वहीं यूपी में लखनऊ के हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर सुबह राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माल्यार्पण पर प्रदेशवासियों को गांधी जयंती की बधाई दी।