दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एक के बाद एक घोटाले सामने आ रहे हैं। राशन घोटाले और लेबर डिपार्टमेंट के अधीन कंस्ट्रक्शन बोर्ड में 139 करोड़ के घोटाले के बाद अब केजरीवाल पर सीसीटीवी प्रोजेक्ट के तहत करोड़ों रुपये के घोटाले का आरोप लगा है। इस संबंध में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने कड़े तेवर अपनाते हुए शुक्रवार को कहा, कि अरविंद केजरीवाल ने चंद पैसों के लिए देश को बेच दिया है।
अजय माकन ने शुक्रवार दोपहर पत्रकार वार्ता के दौरान केजरीवाल पर करारा वार करते हुए कहा, कि हम इस मुद्दे पर चुप नहीं बैठने वाले, हम इसके खिलाफ आंदोलन करेंगे। वहीं उन्होंने पत्रकार वार्ता के दौरान केजरीवाल के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफें की भी मांग की।
अजय माकन ने कहा, सीएम अरविंद केजरीवाल बताए कि उन्होंने दिल्ली की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने के लिए चीनी सरकार से कितना पैसा ऐंठा है? उन्होंने कहा कि सीएम केजरीवाल और सत्येंद्र जैन इसमें सीधे तौर पर शामिल हैं। ये ओपन एंड शट केस है।
LIVE Continue : Press Briefing by DPCC Pres Sh. @ajaymaken & Former Delhi Govt Minister's, on AAP https://t.co/9LQLOToIsg
— Delhi Congress (@INCDelhi) May 11, 2018
बीजेपी पर आरोप मढ़ते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, कि इस घपले में केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की केजरीवाल सरकार बराबरी की हिस्सेदार हैं। ये दोनों पार्टियाँ सिर्फ दिखावे के लिए लड़ती हैं, असल में तो ये साथ मिलकर खेल रही हैं। सरकार ने आज तक नहीं बताया कि कौन सी कंपनी को सही मायने में ठेका दिया गया है।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार दिल्ली की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल सीसीटीवी लगाने का ठेका चीनी सरकार को देना चाहते हैं। लेकिन अगर रविवार तक केजरीवाल ने इस्तीफ़ा नहीं दिया तो सीएम के घर पर प्रदर्शन किया जाएगा। उसके बाद पूरी दिल्ली में आंदोलन किया जाएगा।