केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारियों ने गुरुवार देर शाम कोलकाता के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार को पूछताछ के लिए समन भेजा है। राजीव कुमार को 9 फरवरी को सीबीआई के सामने पेश होने के निर्देश दिए गए हैं। इस पूछताछ के लिए केंद्रीय एजेंसी के अधिकारी भी लगातार अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं।
शारदा और रोजवैली घोटाले में सबूतों को छिपाने के आरोपी कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार को 9 फरवरी को सीबीआई के सामने पेश होना होगा, जहां उनसे इन मामलों में पूछताछ की जाएगी।
बता दें कि सीबीआई ने यह समन सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश के बाद भेजा है, जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि सीबीआई राजीव कुमार से पूछताछ कर सकती है लेकिन उन्हें गिरफ्तार नहीं कर सकती और ना ही उनके खिलाफ बलपूर्वक कोई कार्रवाई कर सकती है।
बताया जा रहा है कि सीबीआई की इस पूछताछ से पहले कोलकाता पुलिस की एक टीम राजीव कुमार को पूरी पूछताछ के लिए तैयारी करा रही है। राजीव कुमार को तैयार करने के लिए राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने 80-100 संभावित सवालों की लिस्ट तैयार की है, जो सीबीआई उनसे पूछ सकती है।
हालांकि इस पूछताछ से बचने के लिए राजीव कुमार पहले कोर्ट की शरण में भी गए थे, लेकिन वहां से उन्हें कोई राहत नहीं मिल सकी।
गौरतलब है कि साल 2013 में शारदा चिट फंड और रोज वैली घोटाले की जांच की जिम्मेदारी ममता सरकार ने विशेष जांच दल (एसआईटी) को दिया था। इसके मुखिया राजीव कुमार थे। साल 2014 में सुप्रीम कोर्ट ने ये दोनों मामले सीबीआई को सौंप दिए। बाद में सीबीआई ने आरोप लगाया कि राजीव कुमार ने कई डॉक्यूमेंट्स, लैपटॉप, पेन ड्राइव, मोबाइल फोन उसे नहीं सौंपे। इस बारे में राजीव कुमार को पहले भी कई बार समन भेजा गया लेकिन वह सीबीआई के समक्ष पेश नहीं हुए।