Cancelled Trains Today: इंडियन रेलवे ने बुधवार, 26 अक्टूबर को 100 से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया है। जिसमें 86 ट्रेनें पबरी तरह से कैसिल की गई हैं, जबकि 20 ट्रेनों को आंशिक तौर पर रद्द किया गया है। रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in के मुताबिक, सुबह 7 बजे तक 8 ट्रेनों के रूट्स डायवर्ट किए गए हैं। इसके अलावा रेलवे में 33 ट्रेनों को रीशेड्यूल किया है।
Cancelled Trains Today: पैसेंजर और स्पेशल ट्रेनों में किए गए ये बदलाव

बता दें कि रद्द, रीशेड्यूल हुई ट्रेनों में उत्तर प्रदेश, पंजाब समेत विभिन्न राज्यों की पैसेंजर ट्रेनें और स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं। ऐसे में ट्रेन में सफर करने से पहले कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट जरूर चेक कर लें। अगर आप ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो पहले ही चेक कर लें कि जिस गाड़ी में आपको यात्रा करनी है वो कैंसिल या रीशेड्यूल तो नहीं है। बता दें कि सफर करने से पहले यात्री रेलवे के हेल्पलाइन नंबर 139 के जरिए भी ट्रेनों से संबंधी जानकारी इकट्ठा कर सकते हैं।
Cancelled Trains Today: पूरी तरह से रद्द हुई ट्रेनें

रेलवे ने आज कई ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द कर दिया है। जिसमें AZIMGANJ JN (AZ) – NALHATI JN (NHT), PATHANKOT (PTK) – JAWLMUKHI ROAD (JMKR), VARANASI (BSB) – BAHRAICH (BRK), LUCKNOW (LKO) – VARANASI (BSB), NEW JALPAIGURI (NJP) – DARJEELING (DJ) के सात कई अन्य ट्रेनें भी शामिल है, जिन्हें रेलवे ने पूरी तरह से रद्द कर दिया है। वहीं, आप रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in के जरिए पूरी लिस्ट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा, NTES मोबाइल ऐप के जरिए भी ट्रेनों के कैंसिल, रूट डायवर्ट और रिशेड्यूलिंग की जानकारी हासिल कर सकते हैं।
Cancelled Trains Today: क्यों कैंसिल हुई ये ट्रेनें
वैसे तो NTES ने ट्रेनों के कैंसिल होने का कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया है। मगर माना जा रहा है कि विभिन्न रूट्स पर पटरियों के दोहरीकरण एंव रेलवे इंटरलॉकिंग और नॉनइंटरलॉकिंग कार्यों समेत कई और परिचालन कारणों से ट्रेनों को कैंसिल किया गया है।
यह भी पढ़ें:
- यात्रीगण कृपया ध्यान दें; भारतीय रेलवे ने धनतेरस पर 80 से ज्यादा ट्रेनों को किया रद्द, देखें आपकी गाड़ी तो इस लिस्ट में नहीं
- Railway Bonus: रेलवे कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट! सरकार ने किया बोनस का ऐलान