लोग कहां-कहां दोस्त नहीं तलाशते कहीं विद्यालयों में, तो कहीं कॉलेजों में, तो कहीं कार्यालयों में। लेकिन उन्हें ये नहीं पता नहीं होता कि उनकी सबसे अच्छी दोस्त किताबें होती हैं जो हर जगह, हर वक्त और कहीं भी उनसे दोस्ती करने के लिए तैयार रहती है। एक बार फिर दिल्ली के प्रगति मैदान में इन्हीं किताबों का मैला लगा है जो आपसे दोस्ती करने के लिए बेकरार हैं। जी हां, प्रगति मैदान में आज से 24वां दिल्ली पुस्तक मेला शुरू होने जा रहा है। दो सितंबर तक चलने वाले इस मेले में इस बार प्रवेश नि:शुल्क है। मेले का शुभारंभ केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री (उच्च शिक्षा) सत्यपाल सिंह ने किया।
इस बार पुस्तक मेले में लगभग 120 प्रकाशक हिस्सा लेंगे। भारतीय व्यापार संवर्धन परिषद (आईटीपीओ) और फेडरेशन ऑफ इंडियन पब्लिशर्स (एफ.आई.पी.) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हो रहे इस मेले के साथ-साथ ही स्टेशनरी और कॉरपोरेट गिफ्ट मेला भी आयोजित किया जाएगा। मेले में 300 से अधिक स्टाल होंगे, जिसमें 120 से अधिक प्रकाशक और संगठन शामिल होंगे। इसमें एशियाटिक सोसाइटी और जैको पब्लिशिंग हाउस भी शामिल होंगे।
इस बार मेले में पाठकों को डिजिटल किताबों से भी रू-ब-रू होने का मौका मिलेगा। खास बात यह है कि डिजीटल किताबों के जरिये पाठकों को नई-नई तकनीकों के बारे में जानकारी मिलेगी। प्रगति मैदान के हॉल नंबर 7 में लगने वाले मेले के लिए पाठकों को गेट नंबर एक, 8 और 10 से प्रवेश मिलेगा। पुस्तक मेले में बाल साहित्य, क्लासिक और अन्य श्रेणियों के अलावा कथाओं एवं गैर कथाओं, अकादमिक पुस्तकों की एक विस्तृत श्रृंखला के अलावा डिजिटल पुस्तकें भी प्रदर्शित होंगी। ऐसे में देर करना बिल्कुल भी सही नहीं है तो तुरंत प्रगति मैदान की ओर कदम बढ़ाइए और ले आइए अपने कुछ दोस्तों को अपने घरों में।