मुश्किलों में फंसी अभिनेता अक्षय कुमार और निर्देशक सुभाष कपूर की फिल्म जॉली एलएलबी-2 की मुश्किलें और बढ़ती ही जा रही है। बॉम्बे हाईकोर्ट के औरंगाबाद बेंच ने सोमवार को सुनवाई करते हुए जॉली एलएलबी-2 फिल्म से 4 सीन को हटाने का फैसला सुना दिया। इस फिल्म पर आरोप लगाया गया था कि फिल्म के कुछ सीनों से न्यायपालिका की अवहेलना होती है। मुबंई के एक वकील अजय कुमार एस वाघमारे ने एक याचिका दायर की थी जिसमें अपील की गई थी कि इस फिल्म के प्रोमो में वकीलों को गलत ढंग से पेश किया गया है। इसमें किरदारों को कोर्ट के अंदर डांस करने और पत्ते खेलने का सीन दिखाया गया है। इससे वकालती पेशे की छवि ख़राब होती है।
आपको बता दें कि जॉली एलएलबी-2 10 फरवरी को रिलीज़ होनी है। सेंसर बोर्ड से फिल्म को सर्टिफिकेट मिलने के बाद भी मामला कोर्ट में जा पहुंचा। फिल्म के खिलाफ याचिका दायर होने के बाद फिल्म निर्माता ने सुभाष कपुर ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि था कि हाईकोर्ट के फैसले के बाद इसपर विचार करेंगे। हाईकोर्ट ने इस फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए 3 वकीलों की एक कमेटी भी बनाई थी और फिल्म देखने के बाद यह फैसला लिया गया।
फिल्म पर आए इस फैसले के बाद सेंसर बोर्ड ने कहा कि हम जॉली एलएलबी-2 के लिए हम दोबारा सर्टिफिकेट जारी करेंगे। वहीं फिल्म निर्देशक ने कहा कि हमे हाईकोर्ट के फैसले का सम्मान करते है हम उसका पालन भी करेंगे और अगर हमें लगेगा कि इन दृश्यों की जरूरत है तो हम सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे।