Bokaro Encounter: लुगू पहाड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, एक करोड़ के इनामी समेत 8 नक्सली ढेर

0
9
Bokaro Encounter
Bokaro Encounter

झारखंड के बोकारो जिले के लुगू पहाड़ के पास सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच एक जबरदस्त मुठभेड़ हुई, जिसमें आठ उग्रवादी मारे गए हैं। ये मुठभेड़ पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की एक संयुक्त कार्रवाई के तहत अंजाम दी गई।

इस ऑपरेशन का नेतृत्व कोयला परिक्षेत्र के डीआईजी सुरेंद्र कुमार झा, एसपी मनोज स्वर्गियारी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने किया। इसमें कोबरा बटालियन, झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ की टुकड़ियों ने हिस्सा लिया।

कोबरा बटालियन का कमांडो एक्शन

जिन बलों ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया, उनमें सीआरपीएफ की विशेष जंगल युद्ध इकाई कोबरा भी शामिल थी। अधिकारियों के अनुसार इस कार्रवाई में किसी भी जवान के घायल होने की खबर नहीं है। यह ऑपरेशन राज्य में नक्सली नेटवर्क को कमजोर करने की बड़ी कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है।

मारे गए उग्रवादियों में टॉप मोस्ट वांटेड शामिल

इस मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों में एक करोड़ रुपये का इनामी प्रयाग माझी उर्फ विवेक शामिल है, जो सीपीआई (माओवादी) की सेंट्रल कमेटी का सदस्य था। विवेक के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) भी टेरर फंडिंग केस में लंबे समय से सक्रिय थी। उसके साथ ही 25 लाख के इनामी अरविंद यादव की भी मौत की पुष्टि हुई है, जो स्पेशल एरिया कमेटी से जुड़ा था।

हथियारों का जखीरा बरामद

घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं, जिनमें एके सीरीज की एक राइफल, एक एसएलआर, तीन इंसास राइफल, एक पिस्तौल और आठ देशी भरमार बंदूकें शामिल हैं।

सुबह चार बजे से गूंजने लगीं गोलियां

स्थानीय लोगों के मुताबिक मुठभेड़ सुबह करीब चार बजे शुरू हुई। चोरगांव मुंडाटोली और आसपास के क्षेत्रों में गोलियों की आवाज से ग्रामीणों की नींद खुल गई। उन्होंने भारी संख्या में पुलिस बल को इलाके में तैनात देखा। घटना के बाद क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान चलाया गया है।