बीजेपी सांसद केसी पटेल हनी ट्रैप के मामले में फंसे हुए हैं। सांसद ने दिल्ली पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई है।उन्होंने कहा है कि एक महिला ने उन्हें बेहोश कर आपत्तिजनक फोटो खींची और वीडियो भी बनाई है। सासंद ने बताया कि महिला अब उन्हें ब्लैकमेल कर 5 करोड़ रूपये मांग रही है।
सांसद का कहना है कि महिला की ओर से लगातार धमकी दी जा रही है कि अगर वह रूपये नहीं देते हैं तो फोटो और वीडियो को सार्वजनिक कर दिया जाएगा। दिल्ली के नॉर्थ एवेन्यू थाने में आईपीसी की धारा 384 (जबरन वसूली)के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
वहीं, दिल्ली पुलिस कमिश्नर मुकेश मीणा ने बताया कि इस मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की गई है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
महिला ने सांसद को बलात्कार मामले में भी फंसाने की धमकी दी है। सांसद ने शिकायत में बताया कि उस महिला ने उनसे कुछ मदद मांगी थी और गाजियाबाद में एक घर में साथ जाने के लिए कहा था, जहां उन्हें कोल्ड ड्रिंक में कुछ मिलाकर पिलाया गया। होश में आने के बाद सांसद को एहसास हुआ कि उन्हें फंसाया गया है।