तमिलनाडू में राज्यपाल बनवारी लाल के महिला पत्रकार के गाले छूने का विवाद अभी खत्म भी नहीं हुआ था कि राज्य बीजेपी के वरिष्ठ नेता एस.वी. शेखर ने महिला पत्रकारों के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट फेसबुक पर शेयर नए विवाद को जन्म दे दिया है। शेखर ने फेसबुक पर शेयर किए अपने पोस्ट में महिलाओं के लिए बहुत ही अभद्र टिप्पणियां की है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार,  शेखर ने अपने फेसबुक पोस्ट को शीर्षक दिया है-‘मदुरै यूनिवर्सिटी, राज्यपाल और एक लड़की के कुंवारे गाल’।  इसमें यह दावा किया गया है कि यूनिवर्सिटीज की जगह मीडिया हाउस में लड़कियों का ज्यादा यौन उत्पीड़न होता है। इसमें दावा किया गया है कि अपने बॉस या ऑफिस के बड़े लोगों के साथ सोए बिना कोई लड़की रिपोर्टर या न्यूज रीडर नहीं बन सकती।

इस फेसबुक पोस्ट में लिखा है, ‘हाल ही में की गई शिकायकतों से कड़वी सच्चाई बाहर आ चुकी है। इन… (गाली) महिलाओं ने गवर्नर पर सवाल उठाए हैं। मीडिया के लोग तमिलनाडु के तुच्छ, नीच और असभ्य जन हैं। कुछ अपवाद हैं। मैं सिर्फ उनकी इज्जत करता हूं अन्यथा तमिलनाडु की पूरी मीडिया अपराधियों, धूर्तों और ब्लैकमेलर्स के हाथ में है।

वहीं ये भी दावा किया जा रहा है कि शेखर ने अपनी पोस्ट में ये भी कहा कि महिला पत्रकार के गालों को छूने के बाद राज्यपाल को अपने हाथ फिनाइल से धो लेने चाहिए थे।

हालांकि बाद में एस. वी. शेखर वेंकटरमण ने इस पोस्ट को अपने फेसबुक पेज से डिलीट कर दिया, लेकिन उन्होंने सभी महिला पत्रकारों को अपमान करने वाली अपनी पोस्ट के लिए माफी नहीं मांगी।

इस पोस्ट से पत्रकार बहुत खफा हैं और चेन्नई के पत्रकारों ने पत्रकार एस. वी. शेखर वेंकटरमण तथा BJP के राष्ट्रीय सचिव एच. राजा के खिलाफ पार्टी के राज्य मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन करने का एलान किया और शेखर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

गौरतलब है कि चेन्नई में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक महिला पत्रकार के गाल छूने की वजह से उपजे विवाद के बाद तमिलनाडु के गवर्नर बनवारीलाल पुरोहित ने माफी मांग ली थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here