बीजेपी आज देशभर में 38वें स्थापना दिवस का जश्न मना रही है। जहां एक तरफ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मुंबई में तीन लाख लोगों की जनसभा को संबोधित किया, वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र भी इस मौके पर देश की 5 संसदीय सीटों के हजारों कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे।

इस मौके पर पीएम ने ट्वीट कर कहा कि मेहनती कार्यकर्ताओं से रूबरू होना हमेशा खास होता है। साथ ही उन्होंने बताया कि शाम साढ़े चार बजे अपने ऐप के जरिए पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे।


पीएम मोदी ने ट्वीट कर कार्यकर्ताओं को पार्टी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का श्रेय दिया है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘बीजेपी न्यू इंडिया की पार्टी है। हम आभारी हैं कि हमें समाज के सभी आयु वर्गों के लोगों का समर्थन मिला है। हम वह पार्टी हैं, जो भारत की विविधता, यूनिक कल्चर और 125 करोड़ भारतीयों की ताकत में विश्वास रखती है।

पीएम मोदी ने लिखा, ‘मैं स्थापना दिवस के विशेष मौके पर बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं का विनम्रता से आभार प्रकट करता हूं। अपने सभी कार्यकर्ताओं के त्याग, बलिदान पर हमें गर्व है, जिन्होंने बीजेपी का निर्माण किया और एक मजबूत एवं बेहतर भारत के निर्माण के लिए प्रतिबद्धता जताई।

पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को पार्टी की आत्मा करार देते हुए कहा, ‘बीजेपी के लिए कार्यकर्ता ही सब कुछ हैं। वे पार्टी का हृदय और आत्मा हैं, जिनके पसीने से पार्टी को नई ऊंचाइयां मिली हैं। यह उनकी मेहनत का ही परिणाम है कि हमें पूरे देश के लोगों की सेवा करने और उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने का अवसर मिला है।

वहीं अमित शाह ने मुंबई में रैली में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा, शाह ने कहा कि कांग्रेस के शासन में किसान फसल के उचित दाम मांगते हुए थक गए लेकिन कभी उन्हें हक नहीं मिला। बीजेपी ने किसानों को डेढ़ गुना समर्थन मूल्य देने का वादा किया है। उन्होंने कहा कि राहुल बाबा का समझ नहीं है कि सर्जिकल स्ट्राइक से देश को देखने का नज़रिया बदला है।

शाह ने कहा कि राहुल गांधी हमारे बारे में झूठ फैला रहे हैं।  बीजेपी कभी आरक्षण को नहीं हटाएगी और ना ही किसी को हटाने देगी। विपक्ष ने संसद को नहीं चलने दिया, लेकिन हम संसद के अंदर और संसद के बाहर चर्चा के लिए तैयार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here