बीजेपी आज देशभर में 38वें स्थापना दिवस का जश्न मना रही है। जहां एक तरफ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मुंबई में तीन लाख लोगों की जनसभा को संबोधित किया, वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र भी इस मौके पर देश की 5 संसदीय सीटों के हजारों कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे।
At 4:30 this evening, I look forward to a very special interaction. I will interact with thousands of @BJP4India Karyakartas through a live video interaction, via the Narendra Modi Mobile App.
It is always special to interact with hardworking Karyakartas!
— Narendra Modi (@narendramodi) April 6, 2018
इस मौके पर पीएम ने ट्वीट कर कहा कि मेहनती कार्यकर्ताओं से रूबरू होना हमेशा खास होता है। साथ ही उन्होंने बताया कि शाम साढ़े चार बजे अपने ऐप के जरिए पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे।
The BJP is the party of a New India. We are privileged to receive the blessings of people of all age groups, across all sections of society. We are a Party that believes in India’s diversity, our unique culture and, above all, the strengths of 125 crore Indians! #IndiaTrustsBJP pic.twitter.com/1DNDyBXOpZ
— Narendra Modi (@narendramodi) April 6, 2018
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कार्यकर्ताओं को पार्टी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का श्रेय दिया है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘बीजेपी न्यू इंडिया की पार्टी है। हम आभारी हैं कि हमें समाज के सभी आयु वर्गों के लोगों का समर्थन मिला है। हम वह पार्टी हैं, जो भारत की विविधता, यूनिक कल्चर और 125 करोड़ भारतीयों की ताकत में विश्वास रखती है।
I bow all @BJP4India Karyakartas on the special occasion of the Party’s Sthapana Diwas.
We remember, with great pride, the heroic service and sacrifice of all Karyakartas who built the BJP and committed themselves towards creating a stronger and better India. #IndiaTrustsBJP pic.twitter.com/5iLKVcBVI7
— Narendra Modi (@narendramodi) April 6, 2018
पीएम मोदी ने लिखा, ‘मैं स्थापना दिवस के विशेष मौके पर बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं का विनम्रता से आभार प्रकट करता हूं। अपने सभी कार्यकर्ताओं के त्याग, बलिदान पर हमें गर्व है, जिन्होंने बीजेपी का निर्माण किया और एक मजबूत एवं बेहतर भारत के निर्माण के लिए प्रतिबद्धता जताई।
For @BJP4India, the Karyakartas are everything. They are the heart and soul of the party, whose sweat has taken the Party to new heights. It is due to their efforts that we have the honour to serve people all over India and fulfil their aspirations. #IndiaTrustsBJP pic.twitter.com/krztU2rHbZ
— Narendra Modi (@narendramodi) April 6, 2018
पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को पार्टी की आत्मा करार देते हुए कहा, ‘बीजेपी के लिए कार्यकर्ता ही सब कुछ हैं। वे पार्टी का हृदय और आत्मा हैं, जिनके पसीने से पार्टी को नई ऊंचाइयां मिली हैं। यह उनकी मेहनत का ही परिणाम है कि हमें पूरे देश के लोगों की सेवा करने और उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने का अवसर मिला है।
वहीं अमित शाह ने मुंबई में रैली में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा, शाह ने कहा कि कांग्रेस के शासन में किसान फसल के उचित दाम मांगते हुए थक गए लेकिन कभी उन्हें हक नहीं मिला। बीजेपी ने किसानों को डेढ़ गुना समर्थन मूल्य देने का वादा किया है। उन्होंने कहा कि राहुल बाबा का समझ नहीं है कि सर्जिकल स्ट्राइक से देश को देखने का नज़रिया बदला है।
शाह ने कहा कि राहुल गांधी हमारे बारे में झूठ फैला रहे हैं। बीजेपी कभी आरक्षण को नहीं हटाएगी और ना ही किसी को हटाने देगी। विपक्ष ने संसद को नहीं चलने दिया, लेकिन हम संसद के अंदर और संसद के बाहर चर्चा के लिए तैयार है।