बिहार विधानसभा चुनाव का पहला चरण 28 अक्टूबर को होने वाला है। ऐसे में सभी पार्टियां प्रचार- प्रसार के जरिए जनता को लुभाने में जुट गई हैं। राजनीतिक पार्टियों का वोट बटोरने का मुख्य हथियार चुनावी मुद्दा और पार्टी प्रचार का चेहरा होता है। सभी पार्टियों ने प्रचार करने के लिए कमर कस ली है और स्टार प्रचारको की सूची भी जारी कर दी है।

सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने बिहार में प्रचार के लिए कई दिग्गज चेहरों को उतारा है लेकिन इसमें सैयद शहनवाज हुसैन का पत्ता गुल है। जबकि शहनवाज बिहार के रहने वाले हैं साथ ही इनका चुनावी क्षेत्र भागलपुर रह चुका है।

बीजेपी में टॉप नरेंद्र मोदी

बता दे कि बीजेपी ने प्रचारको की सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम टॉप पर रखा है। उसके बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हैं। तीसरे नंबर पर गृह मंत्री अमित शाह है। आगे राजनाथ सिंह, संजय जायसवाल, सुशील मोदी, भूपेन्द्र यादव, देवेंद्र फडणवीस, स्मृति ईरानी, गिरिराज सिंह, रविशंकर प्रसाद, धर्मेंद्र प्रधान आदि नेताओं के नाम शामिल हैं।

राजीव प्रताप रूडी का भी पत्ता गुल

शहनवाज हुसैन के साथ-साथ राजीव प्रताप रूडी का भी पत्ता गुल है। पार्टी के इस रवैये से खफा राजीव प्रताप ने कहा, “बीजेपी ने तो मुझे विधायकी के लायक भी नहीं छोड़ा।” गौरतलब है कि दोनों ही नेताओं का रिश्ता बिहार की मिट्टी से काफी पुराना है।

कांग्रेस की सूची

विपक्षी दल कांग्रेस बिहार विधानसभा चुनाव की नैया गठबंधन के सहारे पार लगाने में जुटी है। कांग्रेस 70 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली है। इन्होंने कई जाने माने चेहरों को प्रचार करने के लिए जगह दी है।  इसमें सोनियां गाधी, राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाधी वाड्रा, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, अशोक गहलोत, अमरिंदर सिंह, सचिन पायलट आदि नाम शामिल हैं।

दलित वोट बटोरेंगी मीरा कुमार

कांग्रेस की प्रचारक सूची में एक नाम खास माना जा रहा है। वो मीरा कुमार हैं। मीरा दिलत समुदाय से ताल्लुख रखती हैं। साथ ही उनका जन्म बिहार के सासाराम में हुआ है। 1985 में पहली बार बिजनौर से सांसद चुनी गई। 15वीं लोकसभा स्पीकर भी रह चुकी हैं। जाहीर सी बात है मीरा कुमार दलितों का वोट बटोरने में अहम चेहरा साबित हो सकती हैं।

इमरान प्रतापगढ़ी शामिल

कांग्रेस ने युवा नेता और शायर इमरान प्रतापगढ़ी को इस में जगह दी है। इमरान प्रतापगढ़ी 2019 में ही कांग्रेस पार्टी से जुड़े हैं और लोकसभा चुनाव में यूपी के मुरादाबाद से चुनाव लड़ा था। हालांकि वो चुनाव हार गए थे, लेकिन उनका कैंपेनिंग का तजुर्बा अब तक अच्छा रहा है।

आरजेडी के परिवार से 4 नाम

बिहार की स्त्ता में लंबे समय तक राज करने वाली पार्टी आरजेडी ने परिवार वाद को बढ़ावा देते हुए परिवार से 4 लोगों का नाम प्रचार की सूची में शामिल किय है इसमें, तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, मीसा भारती, और लालू के बाद बेटों का नेतृत्व कर रही राबड़ी देवी का नाम शामिल है। इनके अलावा जगदानंद सिंह, शिवानंद तिवारी, रामचंद्र पूर्वे, जेपी नारायण, मनोज कुमार झा का नाम स्टार प्रचारकों की लिस्ट में है।

नीतीश का दम

बीजेपी से आनाकानी के बाद जेडीयू बिहार में 122 सीटों पर चुनाव लड़े के लिए मान गई। इनकी प्रचारक सूची में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, आरसीपी सिंह, ललन सिंह, अशोक चौधरी, संजय कुमार झा, अली अशरफ, गुलाम गौस आदि नेता स्टार प्रचारक होंगे।

रामविलास पासवान की तस्वीर करेगी काम

एलजेपी का जाना-माना चेहरा जनता के सामने नहीं रहा है। इन्होंने प्रचारक सूची में रामविलास पासवान को जगह दी है। पार्टी इनकी तस्वीर के जरिए बिहार में वोट मांगेगी। साथ ही युवा नेता चिराग पासवान पार्टी का नेतृत्व करेंगे।

सीताराम येचुरी

वामपंथी पार्टियों की बात करें तो माकपा के स्टार प्रचारकों की सूची में सीताराम येचुरी, हन्नान मोल्ला, एसआर पिल्लई, बृंदा करात, मोहम्मद सलीम, अवधेश कुमार, अरुण मिश्रा आदि का नाम है।

हम पार्टी

हम पार्टी की तरफ से उसके मुखिया जीतनराम मांझी समेत 15 पदाधिकारी स्टार प्रचारक होंगे।

कन्हैया का जादू

आखिरी में भाकपा की सूची है इसमें डी राजा, कन्हैया कुमार, रामनरेश पांडे, अतुल अंजान, अमरजीत कौर, रमेंद्र कुमार आदि का नाम शामिल है।

कन्हैया कुमार भाकपा से 2019 का लोकसभा चुनाव बेगूसराय से लड़ चुके हैं। हालांकि इन्हें गिरिराज सिंह ने हरा दिया था। इस बार कन्हैया का जादू भाकपा में कितना असर करता है ये देखना अहम होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here