बिहार में वैशाली जिले के मलिकपुर इलाके में दलितों के घरों में आग लगाने के मामले पर राजनीति तेज हो गई है। बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने आरोप लगाया है कि आरजेडी के दबंग लोगों ने चार घरों में आग लगाई है। यही नहीं सुशील मोदी ने कहा कि दबंगों ने दलितों के साथ मारपिटाई भी की। इसके अलावा उन्होंने आरजेडी पर दंबगों को संरक्षण देने का आरोप भी लगाया है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि इस मामले में एसपी से बात कर पूरी जानकारी ले ली गई है और एसपी ने तत्काल उचित कार्रवाई करने की बात कही है।
आपको बता दें कि ये मामला राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर से जुड़ा हुआ है। राघोपुर में बीते सोमवार को भूमि विवाद में एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के एक घर में आग लगा दी थी। आग की लपटों ने कई घरों को अपने आगोश में ले लिया था। इस घटना में लगभग 10 लाख की संपत्ति के नुकसान की बात कही जा रही है। सभी पीड़ित दलित समुदाय के बताए जा रहे हैं।
वहीं गुरुवार को पूर्व शिक्षा मंत्री और जनता दल (यू) के एमएलसी अशोक चौधरी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर हालात का जायजा लेने घटनास्थल पर पहुंचे थे।
हाल के दिनों में दलितों की राजनीति को लेकर तेजस्वी यादव काफी मुखर रहे हैं, लेकिन उन्हीं के क्षेत्र में हुई इस घटना की वजह से इस पर सियासत गर्म होना तय है। अब सुशील मोदी का बयान आने के बाद से माना जा रहा कि जल्द ही तेजस्वी यादव इस मामले में सरकार को घेरेंगे।