Uttarakhand Cloud Burst: उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने से मची भारी तबाही

0
17
Uttarakhand Cloud Burst
Uttarakhand Cloud Burst

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली इलाके में 2025 के मानसून सीजन की सबसे बड़ी प्राकृतिक आपदा सामने आई है। पहाड़ों पर लगातार हो रही भारी बारिश अब कहर बनकर टूट रही है। हर्षिल घाटी के धराली में बादल फटने की भयावह घटना घटी, जिससे महज 30 सेकेंड में अचानक सैलाब आ गया और तबाही मचा दी। कई लोग पानी के तेज बहाव में बह गए।

घटना की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ, सेना, राजस्व और अन्य राहत दल मौके पर पहुंच चुके हैं और बचाव अभियान युद्धस्तर पर जारी है। बताया जा रहा है कि खीर गाड़ क्षेत्र में अचानक मलबे और पानी का सैलाब कस्बे में घुस आया, जिससे कई मकान और ढांचे बह गए।

अब तक की रिपोर्ट्स के अनुसार, इस हादसे में करीब 10 लोगों की मौत हो चुकी है, 40 से अधिक लोग लापता हैं और 100 से ज्यादा लोग बाढ़ में फंसे हुए हैं।

पूरी तरह बर्बाद हुए होटल

धराली, जो कि गंगोत्री धाम का एक प्रमुख पड़ाव है, वहां खीर गंगा नदी में आए इस विनाशकारी सैलाब ने 5 होटलों को पूरी तरह तबाह कर दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार, नदी के जलग्रहण क्षेत्र में ऊपर बादल फटा, जिससे यह प्रलयकारी बाढ़ आई। इस आपदा ने स्थानीय लोगों के बीच भय और चिंता का माहौल पैदा कर दिया है।

उत्तरकाशी के जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने जानकारी दी कि जिस स्थान पर बादल फटा है, वहां कई होटल और रेस्टोरेंट स्थित हैं, जिनमें कुछ पर्यटक भी फंसे हुए हैं। राहत कार्यों में तेजी लाई जा रही है।

मुख्यमंत्री धामी ने जताया दुख

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस आपदा को लेकर दुख व्यक्त करते हुए कहा, “उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने की घटना बेहद पीड़ादायक है। राहत और बचाव के लिए SDRF, NDRF, जिला प्रशासन समेत तमाम एजेंसियां तत्परता से लगी हैं। मैं लगातार अधिकारियों के संपर्क में हूं और हालात की निगरानी कर रहा हूं। ईश्वर से सभी की कुशलता की प्रार्थना करता हूं।”

जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर

जिला प्रशासन उत्तरकाशी ने प्रभावित लोगों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। जरूरतमंद लोग इन नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं:
01374-222126,
01374-222722,
9456556431