Bhagalpur Bomb Blast: बिहार के भागलपुर में 3 मार्च को देर रात बम धमाके की आवाज से पूरा शहर दहल उठा। देर रात एक-एक कर कई धमाके हुए जिसकी गूंज पूरे शहर में सुनाई दी। बताया जा रहा है कि बम धमाके से अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें एक बच्चा भी शामिल है। धमाके में 14 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की भी सूचना सामने आ रही है। जिसके बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी भागलपुर धमाके पर दुख व्यक्त किया है। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “बिहार के भागलपुर में धमाके से हुई जनहानि की खबर पीड़ा देने वाली है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। वहीं पीएम ने लिखा कि घटना पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से भी बात हुई है। प्रशासन राहत और बचाव के लिए सहायता में लगा हुआ है, और पीड़ितों को हर संभव सहायता दी जा रही है।”
बता दें कि यह धमाका भागलपुर के एक तीन मंजिला मकान में हुआ है, जिसके बाद पूरे शहर में हड़कंप मच गया है। धमाके से मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गया।

Bhagalpur Bomb Blast: ब्लास्ट बारूद, पटाखा और देसी बम से हुआ
ब्लास्ट से आसपास के कई मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। धमाके की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम आनन-फानन में मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। एसएसपी बाबू राम, भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू हो गई है। वहीं भागलपुर रेंज के डीआईजी सुजीत कुमार (DIG Sujeet Kumar) ने बताया है कि यह ब्लास्ट बारूद, पटाखा और देसी बम से हुआ है। जांच के बाद ही यह पूरी तरह से खुलासा हो पाएगा कि यह ब्लास्ट कैसे हुआ। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने भी मलबे से कई लोगों की जान बचाई है, वहीं पुलिस ने कई घंटे के मेहनत के बाद जेसीबी की मदद से मलबे को हटवाया है।

घटना के बाद गंभीर रूप से घायलों को जवाहर लाल नेहरू अस्पताल भर्ती करवाया गया है। धमाके को लेकर एसएसपी का कहना है कि घटना का कारण संभवतः पटाखा मैटेरियल विस्फोट है। अभी तक जो जानकारी मिली है उसके अनुसार पीड़ित परिवारों में से एक परिवार पटाखा बनाने का काम करता था। जिसके घर में पहले भी विस्फोट की घटना हो चुकी है। उसी घर में विस्फोटक पदार्थ से विस्फोट होने की संभावना है। बम डिस्पोजल टीम तथा एफएसएल टीम के निरीक्षण के बाद ही स्थिति कुछ स्पष्ट हो पाएगी।
संबंधित खबरें:
- RRB NTPC Protest: बिहार में छात्रों ने किया चक्का जाम, बिहार बंद को महागठबंधन का भी समर्थन
- Russia-Ukraine War: रूस ने रॉकेट से हटाए अमेरिका, ब्रिटेन और जापान के झंडे, भारतीय तिरंगा रखा बरकरार