Bank Holiday 2023: मार्च का महीना आज यानी बुधवार से शुरू हो चुका है। इसके साथ ही इस माह के त्योहारों का सिलसिला भी शुरू होने वाला है।इस माह का सबसे बड़ा पर्व होली भी जल्द ही मनाई जाएगी।इसके अलावा चैत्र नवरात्र से लेकर अलग-अलग राज्यों में छुट्टियां रहेंगी। इसके चलते यहां के बैंक भी इस दौरान बंद रहेंगे।
ऐसे में अपने सभी बैंक संबंधी काम तय समय से पूरे करवा लें, ताकि आपको इस दौरान दिक्कतों का सामना न करना पड़े।मालूम हो कि मार्च के महीने में बैंक में छुट्टियों की फेहरिस्त लंबी है।क्योंकि बैंक का काम हर आम आदमी के जीवन से जुड़ा होता है।ऐसे में बैंक हॉलीडे के चलते लोगों को काफी दिक्कत होती है।
4 मार्च के बाद लगातार कई दिनों तक बैंक बंद रहेंगे।5 को रविवार और 7 से 9 मार्च तक कई राज्यों में होली के कारण छुटटी रहेगी।इसके बाद 11 और 12 मार्च को दूसरा शनिवार और रविवार के कारण भी बैंक बंद रहेंगे।लिहाजा अपने काम को पूरी प्लानिंग के साथ पूरा कर लें, ताकि आपको दिक्कतों का सामना न करना पड़े।

Bank Holiday 2023: रिजर्व बैंक की ओर से जारी की गई लिस्ट
Bank Holiday 2023: रिजर्व बैंक की ओर से जारी की गई छुट्टियों की लिस्ट में बैंक अलग-अलग राज्यों के त्योहारों और जयंती के कारण भी बंद रहेंगे।इसके साथ ही मार्च में होली के अलावा चैत्र नवरात्र, गुड़ी पाड़वा और रामनवमी जैसे त्योहार के कारण कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।
Bank Holiday 2023: मार्च में बैंक हॉलीडे
- 03 मार्च, 2023- चापचर कूट के अवसर पर आइजोल में बैंक रहेंगे बंद
- 05 मार्च, 2023- रविवार की छुट्टी
- 07 मार्च, 2023- होली/ होलिका दहन/ धुलेंडी/ डोल जात्रा/ याओसांग के मौके पर बेलापुर, गुवाहाटी, कानपुर, लखनऊ, हैदराबाद, जयपुर, मुंबई, नागपुर, रांची और पणजी में बैंक बंद रहेंगे.
- 08 मार्च, 2023- धुलेटी/ डोल जात्रा/होली के मौके पर बैंक अगरतल्ला, अहमदाबाद, गंगटोक, इम्फाल, पटना, रायपुर, अइजोल, भोपाल, लखनऊ, दिल्ली, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, रांची, शिलोंग, श्रीनगर और शिमला में
- 09 मार्च, 2023- होली केवल पटना में बैंक रहेगा बंद
- 11 मार्च, 2023- दूसरा शनिवार की छुट्टी
- 12 मार्च, 2023- रविवार की छुट्टी
- 19 मार्च, 2023- रविवार की छुट्टी
- 22 मार्च, 2023- गुडी पाडवा/ उगाडी/ बिहार दिवस/प्रथम नवरात्र/ तेलुगु नववर्ष के मौके पर बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मुंबई नागपुर, पणजी, पटना, जम्मू और मुंबई में बैंक रहेगा बंद.
- 25 मार्च, 2023- चौथा शनिवार
- 26 मार्च, 2023- रविवार की छुट्टी
- 30 मार्च, 2023- रामनवमी के मौके लखनऊ, भोपाल, चंडीगढ़, हैदराबाद, मुंबई, पटना, अहमदाबाद, बेलापुर, पटना, नागपुर और रांची में बैंक बंद रहेगा.
संबंधित खबरें
- LPG Cylinder Price Hike: आम आदमी को महंगाई का झटका, 50 रुपए महंगा हुआ घरेलू गैस सिलेंडर, अब ये होंगे रेट
- PM Modi ने जारी की किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त, 8 करोड़ किसानों के खाते में पहुंचे 16 हजार करोड़ रुपये, ऐसे करें चेक…