बांग्लादेश में बड़ा हादसा: सेना का ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट स्कूल में गिरा, एक की मौत, कई घायल

0
8
बांग्लादेश में बड़ा हादसा
बांग्लादेश में बड़ा हादसा

बांग्लादेश वायु सेना का एक एफ-7 प्रशिक्षण विमान सोमवार दोपहर ढाका में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह दर्दनाक हादसा उत्तरी बांग्लादेश के एक स्कूल परिसर में हुआ, जहां विमान सीधे इमारत से टकरा गया। टक्कर के बाद विमान में आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। अब तक एक व्यक्ति के मारे जाने और चार के घायल होने की पुष्टि हुई है।

स्कूल की इमारत में घुसा विमान, बच्चों की जान पर बनी

हादसे के वक्त स्कूल में पढ़ाई चल रही थी। उत्तरा-17 स्थित माइलस्टोन कॉलेज परिसर में दोपहर करीब 1:30 बजे विमान गिरा। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जैसे ही विमान स्कूल की इमारत से टकराया, उसमें आग भड़क उठी। हादसे के बाद आसपास मौजूद लोग छात्रों और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में जुट गए।

राहत और बचाव कार्य में जुटा प्रशासन

जैसे ही हादसे की खबर मिली, दमकल विभाग की आठ गाड़ियां और बांग्लादेश सेना की टीम मौके पर पहुंच गई। आग पर काबू पा लिया गया है और सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है। अधिकारियों ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

सेना ने दी हादसे की पुष्टि

बांग्लादेश सेना के जनसंपर्क विभाग ने इस दुर्घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि क्रैश हुआ विमान वायु सेना का एफ-7 फाइटर ट्रेनर था। एक अग्निशमन अधिकारी लीमा खान ने फोन पर बताया कि शुरुआती जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति की जान गई है, जबकि चार अन्य घायल हैं। घायलों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।