बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के 29वें जन्मदिवस के अवसर पर शुक्रवार को धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी थी। देश-विदेश से आए भक्तों ने प्रातःकाल से ही बालाजी के दर्शन किए और महाराज की दीर्घायु की कामना की। पूरे परिसर में हनुमान चालीसा, सुंदरकांड पाठ, परिक्रमा और अखंड रामधुन जैसे धार्मिक आयोजनों की गूंज सुनाई दी। लाखों श्रद्धालु भक्ति में लीन होकर रामधुन, हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ करते रहे। धाम में शुद्ध देसी घी से बना भंडारा प्रसाद के रूप में श्रद्धालुओं को वितरित किया गया।
इस वर्ष बागेश्वर महाराज ने भव्य सांस्कृतिक आयोजनों से परहेज करते हुए अपने जन्मदिवस को सादगी से मनाने का निर्णय लिया था। तीन जुलाई को ही सभी मंचीय कार्यक्रम रद्द कर दिए गए थे और महाराज ने श्रद्धालुओं से केवल हनुमान चालीसा पाठ और प्रसाद वितरण के साथ साधारण उत्सव मनाने की अपील की थी। सोशल मीडिया पर उन्हें जन्मदिन की बधाइयां देने का सिलसिला रात 12 बजे से ही शुरू हो गया था।

काशी से आए विद्वान ब्राह्मणों ने बाबा विश्वनाथ का तिलक कर महाराज को शुभकामनाएं दीं और प्रसाद भेंट किया। वहीं मथुरा-वृंदावन से आए 51 कथावाचकों ने महाराज के जन्मोत्सव पर सामूहिक रूप से सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया।
दुर्घटना में मृतक के परिवार को दी जाएगी एक दिन की दक्षिणा
तीन जुलाई को बागेश्वर धाम में टेंट गिरने की घटना में अयोध्या निवासी श्यामा लाल कौशल की मृत्यु हो गई थी। इस दुखद घटना के प्रति संवेदना जताते हुए महाराज ने अपने जन्मदिन के मंच से घोषणा की कि उस दिन धाम में मिली संपूर्ण दक्षिणा मृतक के परिवार को सौंपी जाएगी। उन्होंने कहा कि “जन्मदिन का अवसर है, लेकिन कल जो दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई, उससे मन व्यथित है। इसीलिए हमने यह निश्चय लिया है कि तीन जुलाई की संपूर्ण चढ़ोतरी मृतक परिवार को दे दी जाए ताकि उनके जीवन यापन में कुछ सहायता मिल सके। हम जान वापस नहीं कर सकते, लेकिन यह छोटा सा सहयोग जरूर दे सकते हैं।” महाराज ने सभी से भगवान से प्रार्थना करने का आग्रह किया कि सब लोग स्वस्थ, सुरक्षित और प्रसन्न रहें।