रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर राममय हो गया है। सभी का इंतजार आज खत्म होने जा रहा है। अयोध्या तो प्रभु राम के लिए सज ही चुकी है देश भर के लोगों ने भी घरों को दीपोत्सव जैसा सजा दिया है। मंदिरों व घरों में अनुष्ठान और भंडारे हो रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में आज भगवान राम की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा आज होने जा रही है और राम जन्मभूमि के गर्भगृह में दोपहर 12.05 बजे से 12.55 तक प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जाएगा। पीएम मोदी इस कार्यक्रम के मुख्य यजमान होंगे। वहीं 8 हजार से ज्यादा खास मेहमान इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनेंगे।
शुभ मुहूर्त
रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा बहुत ही शुभ और खास मुहूर्त में होने जा रहा है और खास बात यह है कि शुभ मुहूर्त के लिए सिर्फ 84 सेकेंड का समय है। विशेष पूजा पहले ही शुरू हो जाएगी लेकिन 84 सेकेंड वो समय है जब प्राण-प्रतिष्ठा का विशेष मंत्र का जाप मुख्य यजमान की मौजूदगी में होगा। रामलला की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए शुभ मुहूर्त 12 बजकर 29 मिनट से 12 बजकर 30 मिनट तक है।
दुल्हन सी सजी अयोध्या
रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए प्रक्रिया 16 जनवरी से ही शुरू हो गई थी और आज मंदिर उद्घाटन और रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के साथ ही समारोह का समापन हो जाएगा। रामलला के इंतजार में पलकें बिछाए बैठी अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया और संवारा गया है और भव्य राम मंदिर को फूलों से बहुत ही खूबसूरती से सजाया गया है।
ये हस्तियां हो रहीं शामिल
क्रिकेट, बॉलीवुड, बिजनेस समेत और भी कई क्षेत्रों की जानी-मानी हस्तियों को राम मंदिर उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया गया है। रामयाण से जन-जन के मन में बने राम और सीता यानी कि अरुण गोविल और दीपिका चिकलिया को भी इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बनने के लिए न्योता भेजा गया। विज्ञान के क्षेत्र से के कस्तूरीरंगन, मेट्रोमैन ई. श्रीधरन, शिक्षाविद टीवी मोहनदास पई, कला के क्षेत्र से अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, रजनीकांत, हेमा मालिनी, आशा भोंसले, उषा मंगेशकर, अरुण गोविल, प्रसून जोशी, शंकर महादेवन, सुभाष घई, अनुराधा पौडवाल अयोध्या पहुंच रहे हैं। इसके अलावा सैन्य सेवा से पहुंचने वालों में पूर्व सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे और एस पद्मनाभन शामिल हैं। इसके अलावा सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस शरद अरविंद बोबड़े, पूर्व मुख्य न्यायाधीश यूयू ललित के साथ ही तुषार मेहता, अरुण पुरी, रामलला के वकील रहे रविशंकर प्रसाद आदि भी रामलला का भव्य स्वागत अयोध्या में करेंगे और साथ ही राम मंदिर के वास्तुकार चंद्रकांत भाई सोमपुरा भी राम मंदिर उद्घाटन में शामिल हो रहे हैं।