अतुल सुभाष सुसाइड केस अपडेट: बीते सोमवार (9 दिसंबर 2024) को हुए अतुल सुभाष सुसाइड केस (Atul Subhash Suicide Case Update) में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। बेंगलुरू पुलिस ने मृतक की पत्नी निकिता, उसके भाई अनुराग सिंघानिया और मां निशा सिंघानिया को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक अतुल की पत्नी निकिता को पुलिस ने गुरुग्राम से और पत्नी के भाई और उनकी मां को यूपी के प्रयागराज जिले से अरेस्ट किया गया।
तीनों को बेंगलुरू कोर्ट में किया गया पेश
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने तीनों को बेंगलुरु लाकर कोर्ट के सामने पेश किया गया, कोर्ट ने उन्हें ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया। बता दें कि इससे पहले शुक्रवार (13 दिसंबर 2024) को पुलिस ने निकिता सिंघानिया के जौनपुर स्थित आवास के बाहर एक नोटिस भी चिपकाया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामले की जांच कर रहे अधिकारी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और जल्द ही चार्जशीट दाखिल की जाएगी।
जानकारी के मुताबिक, बेंगलुरू पुलिस ने उत्तर प्रदेश पुलिस की सहायता से तीनों आरोपियों को उनके ठिकाने से गिरफ्तार किया। तीनों पर अतुल को प्रताड़ित करने के आरोप हैंं।
यह मामला वैसे तो बेंगलुरू का है, जहां के एक अपार्टमेंट में अतुल ने सीलिंग फैन से लटककर आत्महत्या की थी, लेकिन बता दें कि मृतक मूल रूप से यूपी का रहने वाला था। दरअसल आत्महत्या से पहले अतुल ने 24 पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ा था, जिसमें उसने अपनी पत्नी निकिता और उसके परिवारजनों पर मानसिक उत्पीड़न और प्रताड़ना का आरोप लगाया था। इसके साथ ही अतुल ने 90 मिनट का एक वीडियो लिंक (रंबल पर) भी अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर शेयर किया था, जिसके सार्वजनिक होते ही यह मामला तूल पकड़ गया और देश भर में चर्चा का विषय बन गया।
पुलिस के अनुसार, निकिता और उसके परिवार पर आरोप है कि वे अतुल को लगातार मानसिक तनाव और घरेलू विवादों के कारण प्रताड़ित कर रहे थे। निकिता और उसके परिवार पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है। अतुल के परिवार ने भी इस मामले में निकिता और उसके परिवार को जिम्मेदार ठहराते हुए न्याय की मांग की थी।