केरल में बीजेपी और आरएसएस के कार्यालयों को निशाना बनाकर आगजनी की गई है। बीजेपी के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि यह हमला सीपीआई के कार्यकर्ताओं ने किया है। बता दें कि पय्यनूर स्थित इस आरएसएस के कार्यालय पर जिस समय हमला हुआ कोई मौजूद नहीं था। अब इसके विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पय्यनूर में हड़ताल की घोषणा की है।
उधर, माकपा ने आरोप लगाया है कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने पय्यनूर में उनकी मोटरसाइकिल रैली पर तीन देशी बम दागे थे। यह रैली माकपा कार्यकर्ता धनराज की पहली बरसी पर निकाली जा रही थी। बता दें कि धनराज की पिछले साल 11 जुलाई को कथित तौर पर आरएसएस के कार्यकर्ताओं द्वारा हत्या कर दी गई थी।
केरल में इससे पहले भी आरएसएस और बीजेपी कार्यालयों और उनके नेताओं को निशाना बनाने की खबरें आती रही हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी केरल में बीजेपी नेताओं के खिलाफ होने वाले हादसों को लेकर कई बार सार्वजनिक मंचों से आवाज उठा चुके हैं।
सूत्रों की माने तो कथित तौर पर सीपीएम के चार कार्यकर्ताओं ने संघ के लोगों के कार्यालयों के अलावा घरों में भी देसी बमों से विस्फोट किए और दुकानों को भी टारगेट किया है। इस हादसे में संघ का एक कार्यकर्ता गंभीर रूप से जख्मी हो गया है।
हालांकि पुलिस को जैसे ही हमले की सूचना मिली वे मौके पर पहुंच गए। काफी मशक्कत के बाद कार्यालयों और दुकान की आग पर काबू पाया लिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की पकड़ने में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि फ़ॉरेंसिक जांच के बाद ही पता चलेगा कि यह आगजनी था या बम से किया गया हमला!