Atal Pension Yojana: अटल पेंशन योजना का लाभ लेने वालों के लिए एक बड़ी खबर है। सरकार अब इस पेंशन योजना में बड़ा बदलाव करने जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, इनकम टैक्सपेयर यानी आयकरदाता अब इस योजना के लिए आवदेन नहीं कर सकेंगे। वित्त मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक, आगामी 1 अक्टूबर 2022 से नया नियम लागू हो जाएगा। हालांकि, नया नियम लागू होने से पहले इनकम टैक्स भरने वाले लोग भी इस पेंशन का लाभ ले सकते हैं। उनके पास 30 सितंबर तक का समय है। यानी उन्हें 30 सितंबर से पहले इस पेंशन योजना में निवेश की शुरूआत कर देनी पडे़गी।
Atal Pension Yojana: 1 अक्टूबर से लागू होगा नया नियम
सरकार के अनुसार, अटल पेंशन योजना से जुड़ा नया नियम आगामी 1 अक्टूबर 2022 से लागू होगा। नया नियम लागू होते ही इनकम टैक्सपेयर यानी आयकरदाता उसके बाद इस पेंशन योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे। हालांकि, 1 अक्टूबर से पहले अगर वे इस योजना के लिए निवेश कर देते हैं, तो आगे भी उन्हें लाभ मिलता रहेगा। लेकिन, अगर 1 अक्टूबर के बाद वे निवेश करना चाहेंगे, तो उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
क्या कहता है मौजूदा नियम
मौजूदा नियम के अनुसार, अगर आप भारत के नागरिक हैं, आपकी आयु सीमा 18-40 के बीच की है। आपका किसी बैंक अथवा डाकघर में बचत खाता है, तो आप अटल पेंशन योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इस पेंशन से जुड़े सभी फायदों के लिए भारत सरकार की गारंटी मिलती है। बैंक अकाउंट होल्डर या पोस्ट ऑफिस में अकाउंट वाले इसमें निवेश कर सकते है। योजना में 60 साल के बाद जमाकर्ताओं को पेंशन मिलना शुरू होती है।
5,000 रुपये तक पेंशन की है गारंटी
अटल पेंशन योजना एक ऐसी सरकारी योजना है, जिसमें निवेश आपकी उम्र पर निर्भर करता है। योजना के तहत कम से कम 1,000 रुपए, 2000 रुपए, 3000 रुपए, 4000 रुपए और अधिकतम 5,000 रुपए मंथली पेंशन मिल सकती है। इसमें आप रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं, तो आपके पास सेविंग्स अकाउंट, आधार नंबर और मोबाइल नंबर होना चाहिए।
इस योजना के तहत आप जितनी जल्दी निवेश करेंगे, आपको उतना ज्यादा फायदा मिलेगा। अगर कोई व्यक्ति 18 साल की उम्र में अटल पेंशन योजना से जुड़ता है, तो उसे 60 साल की उम्र के बाद हर महीने 5000 रुपए मासिक पेंशन के लिए बस प्रति माह 210 रुपए जमा करने होंगे।
यह भी पढ़ेंः