APN News Live Updates: भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6,395 नए मामले सामने आए हैं। 6,093 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। जिसके बाद अब भारत में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 49,636 हो गई है। बता दें कि इसके पहले हर दिन 20 हजार से ज्यादा कोरोना के केस भारत में देखने को मिल रहे थे। भारत में कोरोना मरीजों के आकड़ों में थोड़ी राहत देखने को मिल रही है। हालांकि दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 177 नए मामले सामने आए हैं। जबकि कोविड संक्रमित दो मरीजों ने दम तोड़ दिया है।
APN News Live Updates: दिल्ली के आजाद मार्केट इलाके में निर्माणाधीन 4 मंजिला इमारत गिरी, राहत बचाव कार्य जारी

APN News Live Updates: दिल्ली के आजाद मार्केट इलाके में इमारत ढहने की घटना की सूचना मिली है। दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची है। जानकारी अनुसार निर्माणाधीन चार मंजिला इमारत गिरी है। राहत बचान कार्य जारी है। वहीं दमकल विभाग का कहना है कि इमारत ढहने से मलबे में 5 लोग फंसे, बचाव अभियान जारी है। डीसीपी उत्तरी जिला, सागर सिंह कालसी ने कहा कि इमारत गिरने से अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, 4 लोग घायल हुए हैं।
ब्रिटेन की सबसे लंबे समय तक साम्राज्ञी रहने वाली महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का 96 वर्ष की आयु में निधन; चार्ल्स नए सम्राट

ब्रिटेन की सबसे लंबे समय तक साम्राज्ञी रहने वाली महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का 96 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। उन्होंने 70 वर्षों तक शासन किया। प्रोटोकॉल के अनुसार उनके सबसे बड़े बेटे, चार्ल्स, नए सम्राट हैं। शाही परिवार के लोग- किंग चार्ल्स, एलिजाबेथ के पोते विलियम और हैरी और उनका परिवार – स्कॉटिश हाइलैंड्स में बाल्मोरल रिट्रीट पहुंचे थे। महारानी अपने अंतिम दिन इसी जगह बिता रही थीं। पढ़ें विस्तार से..
पेज अपडटे जारी है…