APN News Live Updates: यूक्रेन में भारी संख्या में भारतीय छात्र फंसे हैं। रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध में भारतीय छात्रों की हालत खराब है। उनकी बदहाली की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। छात्र अपनी तकलीफों को बयां कर रहे हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए पीएम मोदी High-Level Meeting कर रहें हैं। खबर है कि फंसे छात्रों को निकालने के लिए चार केंद्रीय मंत्री यूक्रेन के पड़ोसी देशों की यात्रा करेंगे।
न्यूज एजेंसी एएनआई से मिली खबर के अनुसार Union Ministers Hardeep Singh Puri, Jyotiraditya Scindia, Kiren Rijiju और Gen (Retd) VK Singh यूक्रेन के पड़ोसी देशों की यात्रा करेंगे जिससे छात्रों को निकालने के लिए अधिकारियों से संपर्क किया जा सके।…पूरी खबर यहां पढ़े
Amul Milk Price: अमूल दूध हुआ महंगा, 1 मार्च से लागू होंगी नई कीमतें

Amul Milk Price: गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ जीसीएमएमएफ ने अमूल के ब्रांड नाम के तहत दूध और दूध उत्पादों की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि करने का फैसला किया है। नई दरें पूरे भारत में 1 मार्च, 2022 से प्रभावी होंगी। गुजरात के अहमदाबाद और सौराष्ट्र के बाजारों में अमूल गोल्ड की कीमत 30 रुपये प्रति 500 एमएल, अमूल ताजा की कीमत 24 रुपये प्रति 500 एमएल और अमूल शक्ति की कीमत 27 रुपये प्रति 500 एमएल होगी। पढ़ें विस्तार से…
कौन हैं Madhabi Puri Buch जो बनी हैं SEBI की पहली महिला Chairman?

Madhabi Puri Buch को सोमवार को बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। खास बात यह है कि SEBI की Chairman बनने वाली वो पहली महिला हैं। Appointments Committee of Cabinet ने तीन साल की शुरुआती अवधि के लिए बुच की नियुक्ति को मंजूरी दी है। बता दें कि सेबी के मौजूदा चेयरमैन अजय त्यागी का कार्यकाल आज खत्म हो रहा है। उन्होंने पांच साल तक अध्यक्ष के रूप में कार्य किया है। पढ़ें विस्तार से…
Sanjay Pandey को बनाया गया Mumbai Police का नया कमिश्नर

APN News Live Updates: महाराष्ट्र सरकार ने संजय पांडे (Sanjay Pandey ) को मुंबई पुलिस का नया आयुक्त नियुक्त किया है। संजय पांडे मुंबई पुलिस के मौजूदा कमिश्नर हेमंत नगराले की जगह लेंगे। उनका तबादला महाराष्ट्र सरकार के विभाग में कर दिया गया है। उन्हें Maharashtra State Security Corporation का Managing Director बनाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार संजय पांडे 28 फरवरी को अपना पदभार संभाल सकते हैं।
इस बात की जानकारी महाराष्ट्र सरकार ने देते हुए कहा कि संजय पांडे को मुंबई पुलिस का नया कमिश्नर बनाया गया है। निवर्तमान मुंबई के पुलिस आयुक्त हेमंत नगराले का तबादला हो गया है।….पूरी खबर यहां पढ़ें
2020 Delhi Riots: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, बीजेपी नेता कपिल मिश्रा समेत सोनिया गांधी, राहुल गांधी को High Court ने भेजा नोटिस

APN News Live Updates: दिल्ली दंगा को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) में एक याचिका दाखिल की गई थी, जिसमें दंगा भड़काने में कथित भूमिका के लिए राजनेताओं सहित कई लोगों के खिलाफ प्राथमिकता दर्ज की गई थी। इस ममले को लेकर हाई कोर्ट ने बड़े नेताओं को नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, महासचिव प्रियंका गंधी, केरल से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और अनुराग ठाकुर, कपिल मिश्रा को भी नोटिस दिया है। इसमें पूछा गया है कि क्यों ना दिल्ली दंगे मामले में पक्षकार के रूप में उनपर मुकदमा चलाया जाए।….पूरी खबर यहां पढ़ें
Russia-Ukraine War: CM Mamata Banerjee ने PM Modi को बिना शर्त दिया समर्थन

APN News Live Updates: रूस और यूक्रेन के बीच जंग छिड़ी हुई है। युद्ध के कारण उत्पन्न हुए अंतरराष्ट्रीय संकट को लेकर पश्चिम बंगाल की CM Mamata Banerjee ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर एक सर्वदलीय बैठक आयोजित करने का सुझाव दिया है।
पत्र में ममता बनर्जी ने लिखा कि अंतरराष्ट्रीय संकट के समय में, हम एक देश के रूप में एकजुट होने के लिए अपनी असहमति को अलग रखते हैं। वैश्विक संकट के दौरान सीएम ममता ने पीएम मोदी को सर्वदलीय बैठक बुलाने का सुझाव दिया है। साथ ही इस ओर इशारा किया कि यूक्रेन पर रूस द्वारा किए हमले काे लेकर केंद्र सरकार को कड़ा रुख अपनाना चाहिए।….पूरी खबर यहां पढ़ें
Russia-Ukraine War का रूस की Economy पर असर

APN News Live Updates: रूस और यूक्रेन के बीच जंग छिड़ी हुई है। जब भी किसी दो देशों के बीच युद्ध चलता है तब दोनों तरफ से जान-माल समेत कई चीजों का नुकसान होता है। इस युद्ध में भी ऐसा ही हो रहा है। Russia-Ukraine War के कारण रूस की अर्थव्यवस्था पर भी प्रभाव पड़ रहा है।
रूस के Central Bank ने सोमवार को घोषणा की है कि वह बैंक की ब्याज दर को 9.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत कर रहा है क्योंकि पश्चिम ने यूक्रेन पर हमले के कारण रूस पर Sanctions लगाए हैं। सेंट्रल बैंक ने एक बयान में कहा, “बैंक ऑफ रूस के निदेशक मंडल ने प्रमुख दर को 20 प्रतिशत तक बढ़ाने का फैसला किया है।”…पूरी खबर यहां पढ़ें
Indians In Ukraine: यूक्रेन में फंसे छात्रों की सलामती के लिए हो रहा है ‘Shri Akhand Path Sahib’

APN News Live Updates: यूक्रेन और रसिया (Russia-Ukraine) के बीच चल रहे वार को आज पांचवा दिन है। पिछले पांच दिन से यूक्रेन की सड़कों पर मौत घूम रही है। ऐसे में MBBS की पढ़ाई करने यूक्रेन गए भारतीय छात्र फंस गए हैं। छात्र अन्य देशों में शरण लेने की कोशिश कर रहे हैं। कई लोग बेसमेंट में छुपे हैं। वहीं अन्य लोगों को भारत सरकार स्वदेश लाने का प्रयास कर रही है। पर सोशल मीडिया पर छात्रों के आंसू देखकर भारत में उनके परिजन और भारतीय परेशान हैं। उनकी सलामती के लिए Delhi Sikh Gurdwara Management Committee (DSGMC) अखंड पाठ कर रहा है।
दिल्ली के बंगला साबिह गुरद्वारे में Delhi Sikh Gurdwara Management Committee ने यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों और छात्रों की सलामती के लिए ‘Shri Akhand Path Sahib’ का आयोजन किया है। गुरद्वारा में पाठ करने वालों का कहना है कि हम युद्ध जल्द खत्म होने की दुआ कर रहे हैं। यूक्रेन की सरहदें जल्द ही खुल जाएंगी।…पूरी खबर यहां पढ़ें
दिल्ली की जनता को मिली राहत

APN News Live Updates: कोरोना के मामले देश में अब धीरे-धीरे कम हो रहे हैं। पिछले 24 घंटे के भीतर भारत में कोरोना के 7772 नए केस सामने आए हैं। वहीं 118 लोगों ने कोरोना के कारण जान गंवाई है। रिकवरी रेट 98.54 फीसदी पर पहुंच गया है। कम होते मामलों के बीच दिल्ली सरकार ने जनता को राहत देते हुए कोरोना पाबंदियों को हटाने का ऐलान किया है। दिल्ली सरकार ने 28 फरवरी से कोरोना के कारण लगे नाइट कर्फ्यू को हटाने के फैसला किया है। वहीं कोरोना पाबंदिय में बंधी जनता को भी आज रात से मुक्त कर दिया जाएगा।
अब कोरोना के कारण मास्क ना पहनने पर जुर्माने की राशि भी घटा दी गई है। इसके साथ ही जनता बस और मेट्रो स्टेशन में बिना रोक टोक के यात्र कर सकती है। दिल्ली में दुकानों और बाजारों को खोलने की समय सीमा हटा दी गई है।
Ukraine की राजधानी कीव में वीकेंड कर्फ्यू खत्म

APN News Live Updates: यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने आज कहा कि देश से भारतीयों को निकालने के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। यूक्रेन (Ukraine) की राजधानी कीव में वीकेंड कर्फ्यू खत्म हो गया है । दूतावास ने भारतीयों से रेलवे स्टेशन पहुंचने की अपील की है जिससे उन्हें युद्धग्रस्त देश से बाहर निकाला जा सके। भारतीयों को रेल की मदद से यूक्रेन के पश्चिमी हिस्से ले जाया जाएगा।
यूक्रेन स्थित भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया, “कीव में वीकेंड कर्फ्यू खत्म हो गया है। सभी छात्रों से अपील की जाती है कि वे रेलवे स्टेशन पहुंचें। यूक्रेन रेलवे छात्रों को निकालने के लिए स्पेशल ट्रेन चला रहा है।”…..पूरी खबर पढ़ें
यूक्रेन में छात्रों के साथ हिंसा

APN News Live Updates: यूक्रेन और रसिया के बीच चल रहे युद्ध को आज पांच दिन हो गए हैं। यूक्रेन में हालात खराब होते जा रहे हैं। रसिया के राष्ट्रपति व्लादमीर पुतीन ने अपनी Nuclear Force को हाई अलर्ट रहने के लिए कहा है। ABC न्यूज से मिली खबर के अनुसार पिछले 3 दिन के भीतर 42 हजार से अधिक जनता यूक्रेन छोड़ चुकी है। वहीं हर घंटे 5 हजार लोग पोलैंड पहुंच रहे हैं। इस बीच भारतीय छात्र भी यूक्रेन में फंसे हैं। छात्रों के साथ हो रही हिंसा का वीडियो कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है।
वीडियो में दिख रहा है कि वहां पुलिस भारतीय छात्रों का बाल पकड़कर मार रही है। वीडियो को शेयर करते हुए राहुल गांधी ने लिखा मेरा दिल भारतीय छात्रों के साथ हो रही क्रूरता को देख कर रो रहा है। किसी के साथ भी ऐसा न हो।…पूरी खबर यहां पढ़ें
यूक्रेन से सकुशल लौटे छात्रों से मुख्यमंत्री बघेल ने की मुलाकात

APN News Live Updates: यूक्रेन से भारत लौट छत्तीसगढ़ के छह छात्रों से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज नई दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ सदन में मुलाकात की और उनका कुशलक्षेम पूछा। यूक्रेन से प्रदेश के छात्रों के सकुशल वापसी के लिए छत्तीसगढ़ सरकार लगातार प्रयासरत है। छत्तीसगढ़ से यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई के लिए गए छह छात्रों की आज एयर इंडिया की फ्लाइट से नई दिल्ली वापसी हुई है।
छात्रों के ठहरने के लिए छत्तीसगढ़ सदन में व्यवस्था की गई है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने इन छात्रों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना एवं उन्हें छत्तीसगढ़ में उनके घरों तक सकुशल वापसी का आश्वासन दिया। यू्क्रेन के विभिन्न शहरों से आ रहे छत्तीसगढ़ के विद्यार्थियों की वापसी का पूरा खर्च राज्य सरकार उठाएगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार देर रात इसकी घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने कहा है – यूक्रेन से अपने निजी खर्चें से छत्तीसगढ़ लौटने वाले छात्रों और नागरिकों के खर्च का वहन छत्तीसगढ़ सरकार करेगी।
संबंधित खबरें:
- यूक्रेन में फंसे लोगों को वापस लाने के लिए Operation Ganga चला रही है भारत सरकार
- Ukraine Russia War: रसिया से लड़ने के लिए यूक्रेन की सांसद ने उठाया हथियार, 15 हजार नागरिकों ने छोड़ा देश