APN News Live Updates: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने शनिवार को दिल्ली-एनसीआर में पराली के कारण बढ़ते वायु प्रदूषण पर दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिवों के साथ अहम बैठक की। इस दौरान एनएचआरसी ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर की AQI को लेकर किसानों को दोषी नहीं ठहराया जा सकता है। इस हालात के लिए चारों राज्य की सरकारें ही जिम्मेदार है।
APN News Live Updates: Delhi-NCR में प्रदूषण की मार, Air Quality Index 310 के पार
मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, आज, 13 नवंबर को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री और अधिकतम तापमान 29 डिग्री दर्ज किया जा सकता है। सुबह के वक्त हल्का कोहरा और आसमान में धुंध देखने को मिल रही है। अगर वायु प्रदूषण की बात करें तो AQI बहुत खराब कैटेगरी में बना हुआ है। दिल्ली में 12 नवंबर की शाम को औसत AQI 310 दर्ज किया गया। वहीं आज 320 दर्ज किया गया है।
पेज अपडेट जारी है…