पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिह ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से कांग्रेस का नाम हटा दिया है। ट्विटर बायो में कांग्रेस का नाम नहीं दिख रहा है। वहीं कैप्टन ने साफ साफ शब्दों के में कह दिया है कि वे अब कांग्रेस में नहीं रहेंगे। मीडिया से बात करते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि मैं बीजेपी में शामिल नहीं होने वाला हूं। पर कांग्रेस पार्टी जिस तरह से मेरा अपमान कर रही है मैं कांग्रेस में नहीं रहूंगा।
अमरिंदर सिंह का कहना है कि मैंने अपनी स्थिति साफ कर दी है कि वह इस तरह का अपमान नहीं सह सकेंगे, जिस तरह से मेरे साथ बर्ताव किया गया है वह ठीक नहीं है। हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि वह अभी बीजेपी ज्वाइन नहीं कर रहे हैं।
Delhi CM Arvind Kejriwal ने चुनावी वादों की लगाई लड़ी
साल 2022 में पांच राज्यों में चुनाव होने वाला है इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पूरी तरह से सक्रिय हो गए हैं। पंजाब, गोवा और उत्तराखंड का धुआंधार दौरा कर रहे हैं। इस बीच उन्होंने मीडिया से बात करते हुए पंंजाब की जनता से बड़े बड़े वादे किए। साथ ही पंजाब कांग्रेस सरकार पर हमला भी बोला।
अरविंद केजरीवाल ने पंजाब की जनता से किए 6 वादे
1. पंजाब के हर शख्स को मुफ्त और अच्छा इलाज।
2. सारी दवाइयां, सारे टेस्ट और ऑपरेशन मुफ्त होंगे।
3. पंजाब के हर व्यक्ति को हेल्थ कार्ड जारी किया जाएगा, जिसके अंदर सारी जानकारियां होगी और उसे हर जगह अपना रिपोर्ट लेकर घूमने की जरूरत नहीं होगी।
4. पंजाब के हर पिंड में मोहल्ला क्लिनिक यानी पिंड क्लिनिक खोला जाएगा। राज्य में 16 हजार पिंड क्लिनिक खोला जाएगा।
5. सभी सरकारी अस्पतालों को ठीक किया जाएगा, जहां प्राइवेट अस्पताल की तरह इलाज होगा।
6. रोड एक्सीडेंट में घायल हुए व्यक्ति के इलाज का खर्चा सरकार उठाएगी। इलाज किसी भी महंगे हॉस्पिटल में हो, पीड़ित के जेब से एक पैसा भी खर्च नहीं होगा।
राम की नगरी अयोध्या में तेजस्वी सुर्या
उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी चुनावी तैयारियों में जुट गई है। साल 2022 में सत्ता की दोबारा वापसी के लिए अपने संगठन से जुड़े सभी घटकों को सक्रिय कर रही है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए बीजेपी से युवा मतदाताओं को जुड़े रहने के लिए बीजेपी युवा मोर्चा अयोध्या रामलला के दर्शन कर प्रदेश प्रवास कार्यक्रम की शुरुआत करने जा रही है।
भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बंगलुरु दक्षिण से बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या आज अयोध्या दौरे पर हैं। सुबह से ही ट्विटर पर #रामनगरी_में_तेजस्वी ट्रेंड कर रहा है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या रामलला का दर्शन करेंगे। उसके बाद राम कथा पार्क में युवाओं को संबोधित कर 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत का मंत्र देंगे।
NSA Ajit Doval से मिले Amarinder Singh
Ajit Doval met Capt Amarind Singh
गुरुवार को अमरिंदर सिंह ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से मुलाकात की है। इससे पहले बुधवार को अमरिंदर सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी। संभावना जताई जा रही है कि अमरिंदर सिंह जल्द ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सकते हैं। अजित डोभाल की मुलाकात इसलिए भी अहम है, क्योंकि पूर्व सीएम द्वारा हाल ही में नवजोत सिंह सिद्धू के पाकिस्तान के साथ कनेक्शन पर सवाल खड़े किए गए थे।
पंजाब में कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। राज्य में कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद राजनीतिक सरगर्मियां और बढ़ गई हैं। राजनीतिक गलियारों में शोर मचा हुआ है कि कैप्टन को पार्टी चाहिए और बीजेपी को पंजाब में चेहरा, तो दोनों का काम बन सकता है। साफ साफ शब्दों में कहा जाए तो कैप्टन अमरिंदर के बीजेपी में शामिल होने के कयास बढ़ गए हैं।
Manish Gupta हत्याकांड
कानपुर के प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता की गोरखपुर पुलिस द्वारा पिटाई से मौत मामला तूल पकड़ते जा रहा है। इस केस को लेकर राज्य में राजनीति गरमा गई है। पीड़ित परिवारों के घर राजनीतिक पार्टियों का जमावड़ा लगा हुआ है। अलग अलग खुलासे हो रहे हैं। इस केस में शामलि 6 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया हैं।
वहीं अब मौत से चंद घंटे पहले की तस्वीर सामने आई है। जिसमें दिख रहा है कि मनीष किसी होटल के कमरे में लेटे हैं और अचनाक पुलिस घुस जाती है। होटल के कमरे में रामगढ़ताल थाना इंचार्ज जगत नारायण सिंह और सब इंस्पेक्टर अक्षय मिश्रा आईडी चेक करते हुए नजर आ रहे हैं।
इन तस्वीरों में थाना इंचार्ज जगत नारायण सिंह और सब इंस्पेक्टर अक्षय मिश्रा होटल के कर्मचारियों के साथ मनीष और उनके दोस्तों की आईडी चेक करते हुए दिख रहे हैं। दूसरी फोटो में मनीष का दोस्त बैग खोलता हुआ दिखाई दे रहा है। दोनों फोटो में मनीष गुप्ता दिखाई दे रहे हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें….
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मृतक मनीष गुप्ता की पत्नी इंसाफ की गुहार लगा रही हैं।
सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पीड़िता डीएम से इंसाफ की मांग कर रही है लेकिन वे पीड़िता को नौकरी देने की बात कह रहे हैं।
यह भी पढ़ें:
Bhawanipur Bypoll Update: टीएमसी और बीजेपी में आरोप प्रत्यारोप का खेल, 9 बजे तक 7.5 फीसदी मतदान