APN Live Update:Bangladesh में मंदिरों पर कई हमले हुए हैं। नवरात्र से लेकर अब तक देश में हिंदुओं पर 10 से अधिक हमले हो चुके हैं। वहां पर अब तक 88 हिंदू मंदिरों पर इस्लामिक कट्टरपंथियों (Islamic Fundamentalists) ने हमला किया है। खबरों के अनुसार 20 घरों में एक बार फिर से आग लगा दी गयी है। बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमले का दुनिया भर में विरोध देखने को मिल रहा है। अमेरिका में भी लोगों ने प्रदर्शन किया है।
Prime Minister Narendra Modi काशी की जनता को जल्द देंगे सौगात, सलारपुर-कोनिया और कालिका धाम पुल का करेंगे लोकार्पण
Prime Minister Narendra Modi 25 अक्टूबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर जाएंगे। प्रधानमंत्री अपने इस दौरे में वाराणसी की पांच हजार दो सौ करोड़ रुपये की आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना लांच करेंगे।
इस मामले में वाराणसी प्रशासन ने जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री मोदी 25 अक्तूबर को दोपहर करीब दो बजे वाराणसी पहुंचेंगे। वाराणसी में करीब दो घंटे के ठहराव के दौरान पीएम मोदी वाराणसी देहात के मिर्जामुराद के मेहंदीगंज में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। उसी समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी के रिंग रोड-2 के पैकेज-1 सहित जनता के लिए अन्य 32 परियोजनाओं का भी लोकार्पण करेंगे।
Sensex Today : Share Market ने तोड़ा अब तक का रिकॉर्ड
Sensex Today : शेयर बाजार अपने अब तक के रिकॉर्ड तोड़ते हुए आज नई ऊंचाई पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (BSE Sensex) 390.89 अंकों की बढ़त के साथ 62,156.48के स्तर पर खुला, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी अब तक के अपने नए सर्वकालिक उच्च स्तर 18,602.35 पर खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 289.17 अंकों की बढ़त के साथ के 62,054.76 के स्तर पर था, जबकि 80.55 अंकों की बढ़त के साथ निफ्टी 18,557.60 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। यहां पढ़ें पूरी खबर

T20 World Cup वॉर्म अप मैच : Ishan Kishan और KL Rahul के ताबड़तोड़ पारी से India ने England को हराया
T20 World Cup के वॉर्म अप मैच में Team India के Ishan Kishan और KL Rahul ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए England को 7 विकेट से हराया। दुबई के आईसीसी एकेडमी में खेले गए खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 3 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। ईशान किशन ने शनधार 70 और केएल राहुल ने 51 रनों की पारी खेली।
भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी हुई पर 36 के स्कोर शमी ने बटलर को चलता किया। बटलर ने 18 रन बनाए। उसके बाद 47 के स्कोर पर जेसन रॉय को आउट किया। जेसन रॉय ने 17 रन बनाए। डेविड मलान को 77 के स्कोर पर राहुल चाहर ने आउट किया। डेविड मलान ने 18 रन बनाए। उसके बाद जॉनी बेयरस्टो ने लियाम लिविंगस्टोन (20 गेंद 30) के साथ चौथे विकेट के लिए 52 रन जोड़े और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने की ओर बढ़ चले। 129 के स्कोर पर शमी ने लिविंगस्टोन को आउट किया। इसके बाद बेयरस्टो ने मोईन अली के साथ 34 रनों की तेज साझेदारी निभाई, लेकिन उन्हें 163 के स्कोर पर बुमराह ने चलता किया। बेयरस्टो ने 36 गेंदों में 49 रनों की पारी खेली। मोईन अली ने 20 गेंदों में 43 रनों की धुआंधार पारी खेली और टीम को 190 के करीब पहुंचाया।
