APJ Abdul Kalam Death Anniversary: देश के 11वें राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि है। एपीजे अब्दुल कलाम भारत के मिसाइलमैन के रूप में जाने जाते थे। वह एक राष्ट्रपति और बेहतरीन साइंटिस्ट होने के बावजूद सादगी के साथ जीवन जीते थे। साल 2015 को इसी दिन शिलॉन्ग में IIM के कार्यक्रम को संबोधित करने पहुंचे थे। कार्यक्रम में भाषण देने के दौरान वो अचानक बेहोश हो गए। उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं पाए।

डॉक्टर कलाम ने एक वैज्ञानिक के रूप में चार दशकों तक रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के विकास में अहम भूमिका निभाई थी। डॉक्टर कलाम को बैलेस्टिक मिसाइल और लॉन्च व्हीकल टेक्नोलॉजी के विकास कार्यों के लिए मिसाइलमैन कहा जाता है। वह कलाम ही थे जिन्होंने साल 1998 में भारत के पोखरण में दूसरे परमाणु परीक्षण में एक निर्णायक और तकनीकी भूमिका निभाई।
APJ Abdul Kalam Death Anniversary: उनकी शख्सियत ऐसी की आज भी वो लोगों के लिए प्रेरणा है। आज उनकी पुण्यतिथि पर ऐसे ही कुछ Inspirational Thoughts है जिन्हें हम आपसे साझा कर रहे हैं…..

1- सपने वो नहीं है जो हम नींद में देखते हैं, सपने तो वो होते हैं जो हमें सोने नहीं देते।
2- इंतजार करने वाले को उतना ही मिलता हैं, जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते हैं।
3- सोच ही पूंजी है, उद्यम ही रास्ता है, कड़ी मेहनत ही समाधान है।
4- पहचान से मिला काम थोड़े समय तक टिकता है, लेकिन काम से मिली पहचान उम्र भर रहती है।
5- अगर आप सूरज की तरह चमकना चाहते हैं तो पहले सूरज की तरह जलें
6- गुलाब के फूलों की तरह अपने अच्छे कार्यों की खुशबू समाज में फैलाएं…
7- मुझे पूरा यकीन है कि जब तक किसी ने नाकामयाबी की कड़वी गोली न चखी हो, वो कामयाबी के लिए पर्याप्त महत्वाकांक्षा नहीं रख सकता।
8- यदि हम स्वतंत्र नहीं हैं तो कोई भी हमारा आदर नहीं करेगा।
9- जीवन एक कठिन खेल हैं, आप एक व्यक्ति होने के अपने जन्मसिद्ध अधिकार को बनाए रखकर इसे जीत सकते हैं।
10- जो लोग आधे-अधूरे मन से कोई काम करते हैं उन्हें आधी- अधूरी, खोखली सफलता मिलती है। जो चारो ओर कड़वाहट भर देती है।
यह भी पढ़े:
- क्रांतिकारी योद्धा Chandrashekhar Azad जिन्होंने छुड़ा दिए थे ब्रिटिश सरकार के पसीने; यहां पढ़ें उनके जीवन से जुड़े रोचक किस्से
- देश मना रहा Kargil Vijay Diwas, भारतीय सेना के जांबाजों ने पाक सेना को चटाई थी धूल, शौर्य दिवस के 22 वर्ष पूरे होने पर पूरा राष्ट्र कर रहा नमन