आम आदमी पार्टी ने एक-एक सदस्य को संजो-संजो कर पार्टी की शाख बनाई थी। लेकिन अब ठीक उसके उलट उसके एक-एक सदस्य अब उसका साथ छोड़कर जा रहे हैं। पत्रकार आशुतोष के बाद अब आशीष खेतान ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। आशीष खेतान ने ट्वीट कर कहा है कि अभी मेरा ध्यान पूरी तरह से अपनी लॉ प्रैक्टिस पर है, इसलिए मैं एक्टिव पॉलिटिक्स से दूर हूं। अब वजह जो भी हो पर पार्टी के नजरिए से कुछ भी ठीक नहीं है। अभी हाल ही में पार्टी ने अपना सबसे भरोसेमंद साथी आशुतोष खोया है। ऐसे में एक और सदस्य का इस्तीफा उसके लिए सिरदर्द बन सकता है। बता दें कि आशीष खेतान पहले ही दिल्ली डायलॉग कमिशन के वाइस चेयरमैन पद से इस्तीफा दे चुके हैं। खेतान ने लॉ प्रैक्टिस के लिए पार्टी से कुछ समय की छुट्टी ली थी।

खेतान ने पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को 15  अगस्त को ई-मेल से निजी कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा भेजा है। हालांकि केजरीवाल अभी उन्हें मनाने की कोशिशों में जुटे हैं। बताया जा रहा है कि खेतान को आने वाले लोकसभा चुनाव में नई दिल्ली से लोकसभा चुनाव लड़ने का ऑफर दिया गया है, 2014 में भी वो यहां से चुनाव लड़ चुके हैं। आशीष खेतान के करीबियों का कहना है कि वे कानून की उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाना चाहते हैं और इसी कारण उन्होंने इस्तीफा दिया है।

बता दें कि इससे पहले पत्रकार आशुतोष ने भी आम आदमी पार्टी का साथ छोड़ दिया। उन्होंने राजनीति से संन्यास लेते हुए केजरीवाल को धन्यवाद दिया और पार्टी से त्यागपत्र दे दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here