Allahabad High Court: उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए रविवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक बार फिर मुकदमों की वर्चुअल सुनवाई शुरू करने का निर्णय लिया है। हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की अध्यक्षता में जजों के साथ लिए गये इस फैसले में कहा गया है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट व इसकी लखनऊ बेंच में सोमवार से केवल फ्रेस केसों की वर्चुअल सुनवाई होगी।
Allahabad High Court के रजिस्ट्रार जनरल की तरफ से जारी की गयी गाइडलाइन
रजिस्ट्रार जनरल आशीष गर्ग की तरफ से जारी गाइडलाइन में कहा गया है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकीलों का कोर्ट परिसर में प्रवेश वर्जित रहेगा। लखनऊ पीठ के वकीलों का कोर्ट परिसर में प्रवेश पर वहां के वरिष्ठ न्यायमूर्ति के निर्देश पर सीनियर रजिस्ट्रार इसे नियंत्रित करेंगे। इसी प्रकार हाईकोर्ट में जजों के स्टाफ व अन्य कर्मचारियों के परिसर में प्रवेश को नियंत्रित करने का भी निर्णय लिया गया है। कहा गया है कि सम्बन्धित जज के निर्देश पर ही सीमित संख्या में उनके व्यक्तिगत स्टाफ, बेंच सेक्रेटरी, चपरासी आदि कोर्ट में आएंगे।
रजिस्ट्रार जनरल को कहा गया है कि वह तय करेंगे कि कितने अधिकारी या कर्मचारियों को कोर्ट आना है। कहा गया है कि हाईकोर्ट स्थिति कैन्टीन बंद रहेगीं। केसों की सुनवाई वर्चुअल मोड में की जाएगी तथा जिन पुराने मुकदमों में सुनवाई के लिए डेट फिक्स थीं ,उसमें अगली डेट दे दी जाएगी।
कहा गया है कि फ्रेस दाखिल मुकदमों की सुनवाई होगी, उसमे दोषसिद्ध बंदियों के केस शामिल नहीं होंगे। गाइडलाइन में कहा गया है कि सजा को स्थगित रखने तथा जमानत अर्जी पर सुनवाई नियमित जारी रहेगी। गाइडलाइंस आज से लागू की गई हैं।
संबंधित खबरें…