All 3 farm Law Repealed: राहुल गांधी ने कहा- अन्याय के खिलाफ़ ये जीत मुबारक हो!

0
272
Rahul Gandhi
Rahul Gandhi

All 3 farm Law Repealed: सरकार ने तीनों कृषि कानून वापस ले लिया है। प्रधानमंत्री (Prime Minister)ने इसकी घोषणा की। सरकार के फैसले के बाद विपक्षी दलों की तरफ से रिएक्शन आने लगे हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपने पुराने ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा है कि देश के अन्नदाता ने सत्याग्रह से अहंकार का सर झुका दिया। अन्याय के खिलाफ़ ये जीत मुबारक हो!जय हिंद, जय हिंद का किसान!

देर से लिया गया निर्णय: मल्लिकार्जुन खड़गे

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि 700 से ज़्यादा किसानों की मौत के बाद अगर ये सरकार कृषि क़ानून वापस लेती है तो इससे पता चलता है कि यह सरकार किसानों के बारे में कितना सोचती है। साल भर से जो किसान और आम जनता का नुकसान हुआ है इसकी ज़िम्मेदारी कौन लेगा? इस मुद्दे को संसद में उठाएंगे।

सरकार ने तीनों कृषि कानून वापस लिए

बताते चलें कि प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को कहा कि आज मैं आपको, पूरे देश को, ये बताने आया हूं कि हमने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का निर्णय लिया है।इस महीने के अंत में शुरू होने जा रहे संसद सत्र में, हम इन तीनों कृषि कानूनों को Repeal करने की संवैधानिक प्रक्रिया को पूरा कर देंगे।

सरकार ने किसानों के लिए कई प्रयास किए हैं:PM

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के छोटे किसानों की चुनौतियों को दूर करने के लिए, हमने बीज, बीमा, बाजार और बचत, इन सभी पर चौतरफा काम किया।सरकार ने अच्छी क्वालिटी के बीज के साथ ही किसानों को नीम कोटेड यूरिया, सॉयल हेल्थ कार्ड, माइक्रो इरिगेशन जैसी सुविधाओं से भी जोड़ा। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज ही सरकार ने कृषि क्षेत्र से जुड़ा एक और अहम फैसला लिया है। जीरो बजट खेती यानि प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए, देश की बदलती आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर क्रॉप पैटर्न को वैज्ञानिक तरीके से बदलने के लिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here