मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को गाजियाबाद में 10 किलोमीटर लंबी एलिवेटेड सड़क का उद्घाटन किया। सीएम योगी द्वारा किए गए इस उद्घाटन पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा, राम-राम जपना, पराया काम अपना।
राम राम जपना पराया काम अपना https://t.co/3HVTEgESvg
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 30, 2018
इस ट्वीट के साथ अखिलेश यादव ने साल 12 अगस्त 2016 की एक फोटो भी पोस्ट की, जिसमें लिखा है कि गाजियाबाद में ट्रैफिक को कम करने के लिए 9 किलोमीटर से ज्यादा लंबे एलिवेटेड रोड को मंजूरी दी जा चुकी है, जिसका काम तेजी से किया जा रहा है।
गाजियाबाद में CM योगी ने किया एलिवेटिड रोड का उद्घाटन, दिल्ली से गाजियाबाद का सफर आसान
बता दे, इससे पहले गुरूवार को अखिलेश यादव ने एक ट्वीट करते हुए सीबीएसई पेपर लीक मामले में सरकार पर निशाना साधा था।
चुनाव की तारीख़, संवेदनशील सूचनाएं व डेटा और लगातार लीक होते विभिन्न परीक्षाओं के पेपर्स दरअसल सरकार व व्यवस्था के गलत हाथों में चले जाने का परिणाम है. दुबारा इम्तिहान देकर दूसरों की गलती की सज़ा देश के बच्चे व युवा क्यों भुगतें और इसकी क्या गारंटी कि पेपर फिर से लीक नहीं होगा.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 29, 2018
अखिलेश यादव ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा, कि सीबीएसई परीक्षाओं का पेपर लीक होना सरकार की गलत व्यवस्थाओं का नतीजा हैं। लेकिन दोबारा परीक्षा कराके सरकार अपनी गलतियों की सजा युवाओ को क्यों देना चाहती है और इसकी क्या गारंटी कि पेपर फिर से लीक नहीं होगा।