केदारनाथ में वायुसेना का एमआई-17 हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। हादसे के वक्त हेलीकॉप्टर में चालक दल समेत 6 लोग सवार थे। हालांकि, हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। केदारनाथ हेलीपैड पर लैंडिंग करते समय दुर्घटनाग्रस्त हुई। जानकारी के अनुसार हेलीकॉप्टर क्रैश एक लोहे के ग्राइडर से टकराने की वजह से हुआ है। घटना मंगलवार सुबह 8 बजकर 10 मिनट पर हुआ जब केदारनाथ में वायुसेना का एमआई 17 वी 5 हेलीकॉप्टर लैंडिग हो रहा था। मंदिर के पीछे बने वीआईपी हेलीपैड पर लैंडिंग के दौरान हुई दुर्घटना में पायलट समेत सभी लोग सुरक्षित हैं। अच्छी बात ये रही कि किसी भी जवान को कोई गंभीर चोट नहीं लगी। उन्हें फौरन इलाज के लिए भेजा गया है। हालांकि दुर्घटना में हेलीकॉप्टर के परखच्चे उड़ गए।
वायुसेना के एमआई 17 हेलीकॉप्टर ने गुप्तकाशी से केदारनाथ की उड़ान भरी थी। हेलीकॉप्टर में निर्माण सामग्री थी। लैंडिंग के दौरान हेलीकॉप्टर मंदिर के पीछे बनी सुरक्षा दीवार से टकरा गया। वायुसेना ने इस दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। हालांकि प्रारंभिक जानकारी में यह बात सामने आई है कि जब हेलीकॉप्टर केदरनाथ में बने हेलीपैड पर लैंड हो रहा था तभी यह एक लोहे के ग्राइडर से टकरा गया और इसमें आग लग गई। इस वजह से पायलट का इस पर से नियंत्रण खत्म हो गया और हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया।
पुलिस और प्रशासन की पूरी टीम राहत कार्य में जुटी है। राहत के लिए वायुसेना की दूसरी टीम के भी केदारनाथ पहुंचने की सूचना है। गौरतलब है कि 2013 में केदारनाथ में आई दैवीय आपदा से मंदिर को भी भारी नुकसान हुआ था। इसके बाद से वहां निर्माण कार्य चल रहा है।