3600 करोड़ रुपए के अगस्ता वेस्टलैंड मामले में बिचौलिए की भूमिका निभाने वाले क्रिश्चियन मिशेल को सीबीआई कोर्ट ने 5 दिन की कस्टडी में भेज दिया है।
इस बीच मिशेल के वकील अल्जो के जोसेफ को लेकर कांग्रेस की काफी किरकिरी हुई है। दरअसल मिशेल के वकील जोसेफ भारतीय युवा कांग्रेस के लीगल डिपार्टमेंट के नेशनल इनचार्ज हैं।
जिसके बाद बीजेपी को बैठे बिठाये कांग्रेस पर हमला करने का मौका मिल गया। बीजेपी के प्रवक्ता अशोक गोयल ने ट्वीट करके लिखा कि राजदार मिशेल को बचाने के लिए नामदार के नेता अल्जो जोसेफ निकले हैं। जिसके बाद यूथ कांग्रेस ने उन्हें निकाल दिया है।
मिशेल की पेशी के बाद जोसेफ कांग्रेस के दफ्तर पहुंचे। उनसे इसको लेकर सवाल किए गए, जिस पर उन्होंने कहा यह मेरा प्रोफेशन है, मैं अपना काम कर रहा हूं। मैं सुप्रीम कोर्ट में वकील हूं, जेटली साहब भी तो तरह-तरह के लोगों के केस लड़ते हैं।
दुबई और इटली से मिशेल के वकीलों ने मुझसे संपर्क किया तब मैंने केस लड़ने के लिए रजामंदी दी। उन्होंने कहा कि मैं यूथ कांग्रेस के लीगल डिपार्टमेंट का कोऑर्डिनेटर हूं, लेकिन यह मेरा प्रोफेशन है। इसमें कांग्रेस का कोई लेना देना नहीं है।
मैं अपनी नौकरी कर रहा हूं। यह मेरा प्रोफेशन है। प्रोफेशनल काम करने के लिए बीजेपी वाले इतना हल्ला क्यों कर रहे हैं? जेटली साहब तो बहुत लोगों के लिए अपील करते हैं। मैं दिल्ली में केरल से आया हूं। मैं यहां पर प्रैक्टिस कर रहा हूं।