पश्चिम बंगाल के हुगली नदीं में तेलिनीपारा घाट पर बने लकड़ी के पुल टूटने की वजह से तीन लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में करीब 150-200 लोगों के नदी में बह जाने की खबर है। जानकारी के मुताबिक, हुगली नदी पर बने एक लकड़ी के पुल को बड़ी संख्या में लोग पार कर रहे थे, तभी यह हादसा हुआ है।
हादसा पानी के तेज बहाव से पुल टूटने की वजह से हुआ। हादसे के तुरंत बाद नदी के किनारे पर मौजूद मछुआरे लोगों को बचाने में जुट गए। बाद में रेस्क्यू टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई। अभी राहत और बचाव कार्य जारी है।
हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर हादसे में हुई मौतों और घायलों की पुष्टि नहीं हुई है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया है कि घटना में तीन लोगों की मौत हो गई।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हादसे की जानकारी ली है। मौके पर राहत और बचाव कार्य चल रहा है। हादसे पर दुख जताते हुए ममता बनर्जी ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये का मुआवजा देने की बात कही है।