उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ का जादू कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भी देखने को मिला। योगी चुनाव के दौरान बीजेपी के स्टार प्रचारक थे। योगी ने कर्नाटक राज्य में कुल 24 जगहों पर रैलियां की। जिसमें बीजेपी आगे चल रही है। माना जा रहा है कि मठ से जुड़े होने की वजह से योगी ने चुनाव में छाप छोड़ी है।
उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद योगी आदित्यनाथ को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया गया था। उनके हिंदुत्व चेहरे वाले योगी की डिमांड चुनाव प्रचार के लिए होने लगी। गुजरात के बाद त्रिपुरा में भी योगी का जादू चला। योगी की डिमांड बढ़ने के बाद बीजेपी ने उन्हें कर्नाटक में भी स्टार प्रचारक बनाकर भेजा। योगी की कर्नाटक में 35 रैलियां प्रस्तावित थीं लेकिन यूपी में तूफान से हुए नुकसान के बाद विपक्षी दलों के हमले से बचने के लिए योगी ने सिर्फ 24 रैलियां ही कीं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने यहां 24 रैलियां करके बीजेपी के लिए वोट मांगा। जिन इलाकों में योगी की रैली हुई, वहां की काफी सीटों पर बीजेपी के कैंडिडेट को बढ़त मिली है।
कर्नाटक से यूपी लौटे सीएम योगी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि उन्होंने कर्नाटक दौरे के बीच बीजेपी के लिए अपार समर्थन और उत्साह देखा। उन्होंने दावा किया था कि कर्नाटक में बीजेपी स्पष्ट बहुमत से जीतेगी।
बता दें कि कर्नाटक में 224 सीटों में से 222 सीटों के लिए मतदान हुआ था। कांग्रेस, बीजेपी, जेडीएस सहित अन्य दलों के दिग्गज नेता यहां चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रदेश में 47 रैलियां कीं। वहीं बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने 51 और पीएम नरेंद्र मोदी ने 21 चुनावी रैलियां कीं।